- Hindi News
- Bollywood
- Good Newwz star cast shared their strange diseases and medical reports on social media to promote film
Dainik Bhaskar
Nov 24, 2019, 05:27 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है। इस बीच अक्षय कुमार ने बाकी स्टार कास्ट के साथ अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें उनकी बीमारी के साथ फनी ट्रीटमेंट भी दिए हैं।
कैरेक्टर्स को किया जस्टिफाइ : इन स्पेशल पोस्टर्स के जरिए फिल्म की स्टार कास्ट ने अपने किरदार को जस्टिफाइ किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, किआरा आडवाणी भी नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है। गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
दिलजीत को स्पैम फइदा कन्फ्यूजन सिंड्रोम
-
किआरा को बनते हैं गैस के गोले
दिलजीत की पत्नी मोनिका की भूमिका में किआरा आडवाणी की भी मेडिकल रिपोर्ट दिखाई गई है। उन्हें गैस के गोले बनते हैं। कंडीशन एनर्जी से भरपूर सिंड्रोम बताई गई है। ट्रीटमेंट के तौर पर उन्हें कम एक्साइटेड होने कहा गया है, क्योंकि ऐसा करना उनके पति को डरा देता है।
-
दिलजीत ने भी अपनी मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उनके बारे में लिखा है- नाम हनी बत्रा, लक्षण – मुंडा जिद पे अड़ा। कंडीशन – स्पैम फईदा कन्फ्यूजन सिंड्रोम। ट्रीटमेंट – लोगों को थोड़ी स्पेस दो, अंतरिक्ष वाला नहीं यार।
You also Batras? Wow! We also!!😁#MeetTheBatras #GoodNewwzhttps://t.co/478O9bSDdk@akshaykumar #KareenaKapoorKhan @Advani_Kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @ZeeStudios_ @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/m91koXPXa1
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 24, 2019
-
करीना काे है बेबी फीवर
वहीं बात अगर करीना के किरदार की करें तो फिल्म में उनका नाम दीप्ति बत्रा है। उन्हें बेबी फीवर लक्षण बताए गए हैं। हालांकि वे जिम्मेदारी कॉम्पलैक्स की हालत में हैं और उन्हें बिना किसी डिस्टर्बेन्स यदि संभव हो तो मेडिटेशन का ट्रीटमेंट बताया गया है।
-
अक्षय को सलाह-वाइफ की बात सुनो
फिल्म की स्टार कास्ट में सबसे पहले अक्षय कुमार की मेडिकल रिपोर्ट रिवील की गई थी। उनका नाम वरुण बत्रा है। वरुण गूफ अप्स से परेशान हैं। उन्हें टॉप क्वालिटी बैरियर की हालत में देखा गया है। वहीं ट्रीटमेंट के तौर पर उन्हें वाइफ की बात हमेशा सुनने कहा गया है। अगर आपके पास ऑप्शन मौजूद हों।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}