Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

फोल्डेबल फोन गैलेक्सी W20 ने किया ग्लोबल डेब्यू, भारत में लॉन्च हुआ 50W चार्जिंग सपोर्ट वाला रियलमी X2 प्रो

0
80

इस हफ्ते भारत समेत ग्लोबल मार्केट में कई दिलचस्प स्मार्ट गैजेट की लॉन्चिंग देखने को मिली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड के बाद अपने दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन डब्ल्यू 20 5जी को चीन में लॉन्च किया। वहीं भारत में भी चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जिसमें एक मिडरेंज तो दूसरा बजट स्मार्टफोन शामिल है। इसके अलावा श्याओमी और एंकर समेत कई टेक कंपनियों ने भी भारतीय बाजार में नए स्मार्ट होम डिवाइस लॉन्च किया। जानिए इस हफ्ते किन प्रोडक्ट की रही बाजार में धूम…

  • ट्रिपल रियर कैमरे वाला वीवो Y19 स्मार्टफोन लॉन्च

    वीवो Y19

    चीनी कंपनी वीवो ने अपने ट्रिपल रियर कैमरे वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y19 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सिर्फ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13,990 रुपए है। यह मैग्नेटिक ब्लैक और स्प्रिंग व्हाइट कलर में देशभर के कई ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। बुधवार 20 नवंबर से इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी खरीदा जा सकेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉज डिस्प्ले और बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं। वहीं अन्य बजट फोन की तरह इसमें भी रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो ने पिछले महीने सबसे पहले इसे थाईलैंड में लॉन्च किया था। यह मॉडल वीवो Y5s नाम से चीन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

  • अमेजन स्मार्ट ईको फ्लेक्स स्पीकर लॉन्च

    अमेजन स्मार्ट ईको फ्लेक्स स्पीकर

    अमेजन ने भारतीय बाजार में अपने ईको सीरीज का नया स्पीकर ईको फ्लेक्स लॉन्च कर दिया है। ये पोर्टेबल स्पीकर है जिसकी कीमत 2999 रुपए है। इस स्पीकर को डायरेक्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग करके इस्तेमाल किया जाता है। यानी बिना किसी वायर या चार्जर के आता है। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट या ऐप से खरीद सकते हैं। इसे अभी खरीदने पर 9 वॉट का विप्रो स्मार्ट एलईडी बल्ब फ्री दिया जा रहा है।

    ईको फ्लेक्स में बिल्ट इन स्पीकर के साथ एक USB पोर्ट भी दिया है। इस पोर्ट की मदद से किसी दूसरे डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। ये स्पीकर स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। जैसे इस प्लग इन करने के बाद एलेक्सा को कमांड देकर घर की लाइट या दूसरे स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। 

  • सैमसंग का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G लॉन्च

    सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G

    सैमसंग ने चीनी बाजार में अपना फोल्डेबल फोन W20 5G लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी फोल्ड का वर्जन है। इसमें 5G सपोर्ट के साथ अपग्रेडेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया है। अभी कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत CNY 17,000 (लगभग 1,73,000 रुपए) हो सकती है। फोन की बिक्री दिसंबर में शुरू होगी।

    इस फोन में दो डिस्प्ले स्क्रीन हैं। जिसमें पहली 4.6-इंच सुपर एमोलेड है, जो HD+ (840×1960 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरा फोल्डेबल 7.3-इंच इनफिनिटी फ्लैक्स डायनामिक एमोलेड QXGA+ डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन (1536×2152 पिक्सल) है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई के साथ कंपनी के वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

  • लेनोवो थिंकबुक 14/15 लैपटॉप लॉन्च

    लेनोवो थिंकबुक 14/15 लैपटॉप

    लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपने नए थिंकबुक 14 और थिंकबुक 15 को लॉन्च किया है। दोनों नए नोटबुक्स स्मॉल और मीडियम साइज्ड बिजनेस के हिसाब से तैयार किए गए हैं। इनमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और जिंक अलॉय हिंग्स दिए हैं। तेजी से डेटा ट्रांसफर के लिए लैपटॉप में USB टाइप-सी पोर्ट्स दिए हैं। कंपनी इनमें AMD रडॉन 620 ग्राफिक्स भी दिया है। इनकी कीमत 30990 रुपए से शुरू है। ग्राहक इन्हें 1 दिसंबर से खरीद पाएंगे।

    थिंकबुक 14 में 14-इंच का फुल-HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ AMD रेडॉन 625 ग्राफिक्स कार्ड दिया है। ये डुअल ड्राइव सपोर्ट के साथ आता है। यानी इसमें 2TB की हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ 1TB का M.2 PCIe सॉलिड स्टेट ड्राइव भी इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    दूसरी तरफ, थिंकबुक 15 में 15.6-इंच का फुल-HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ AMD रेडॉन 620 ग्राफिक्स कार्ड दिया है। ये डुअल ड्राइव सपोर्ट के साथ आता है। यानी इसमें 2TB की हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ 1TB का M.2 PCIe सॉलिड स्टेट ड्राइव भी इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    दोनों थिंकपैड 24GB तक DDR4 रैम दी गई है। वहीं, कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी लाइफ 12 घंटे की है। इनमें USB टाइप-सी, हिडन USB पोर्ट, वाईफाई 6 पोर्ट भी दिया है। इनमें फुल साइज कीबोर्ड दिया है। बैकलाइट कीबोर्ड और वन पीस टचपैड का ऑप्शन भी मौजूद हैं।

  • रियलमी X2 प्रो और 5s स्मार्टफोन लॉन्च

    चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने नया लो बजट स्मार्टफोन रियलमी 5s भी लॉन्च किया है। रियलमी X2 प्रो की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए और रियलमी 5s की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। रियलमी X2 प्रो में 4000mAh की बैटरी और 50 वॉट सुपर VOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जो फोन को सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

    रियलमी X2 प्रो और 5s के वैरिएंट की कीमत

    रियलमी X2 प्रो
    8GB रैम और 128GB स्टोरेज 29,999 रु.
    12GB रैम और 256GB स्टोरेज 33,999 रु.
    12GB रैम और 256GB स्टोरेज मास्टर एडिशन 34,999 रु.
    रियलमी 5s
    4GB रैम और 64GB स्टोरेज 9,999 रु.
    4GB रैम और 128GB स्टोरेज 10,999 रु.
  • एंकर 10W वायरलेस चार्जर लॉन्च

    एंकर 10W वायरलेस चार्जर

    फोन एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी एंकर ने 10 वॉट का Qi वायरलेस चार्जर लॉन्च किया है। ये चार्जिंग पैड के जैसा चार्जर है जो 10 वॉट की चार्जिंग स्पीड से किसी डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इसकी कीमत 3499 रुपए है। कंपनी इस पर 18 महीने यानी डेढ़ साल की वारंटी भी दे रही है। ये सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध रहेगा। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

    एंकर के इस वायरलेस चार्जर का डायमेंशन 209x127x36mm और वजन 168 ग्राम है। इसके बेस पर कंपनी की ब्रांडिंग है। वहीं, चार्जर के चारों तरफ ब्लू LED लाइट्स दी हैं। जब ये ऑन होती है तब चार्जर को इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसमें टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिए सेंसर्स, ओवरकरंट प्रोटक्शन और ओवरवोल्टेज प्रोटेक्शन दिया है। कंपनी का कहना है कि जिस स्मार्टफोन में 5m पतला केस है उसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

  • श्याओमी का सबसे सस्ता Mi बैंड 3i लॉन्च

    Mi बैंड 3i

    श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपने सस्ते फिटनेस बैंड एमआई बैंड 3i को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,299 रुपए है। नए बैंड में एमोलेड डिस्प्ले समेत 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट, कॉल एंड नोटिफिकेशन अलर्ट, स्टेप्स एंड कैलोरी ट्रैकर, 20 दिन का बैटरी लाइफ जैसी सुविधा मिलेगी। इसे पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 3 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात यह कि कम कीमत के बावजूद इसमें हार्ट रेट मॉनिटर फीचर मिलेगा।

    एमआई बैंड 3i में 0.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 128×80 का पिक्सल रेजोल्यूशन का मोनोक्रोम व्हाइट एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो टच पैनल मिलेगा। बैंड में 110 एमएएच लिथियन पोलीमर बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग में यह 20 दिन तक चलेगी। इसमें दो पोगो पिन चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसकी मदद से यह 2.5 घंटे में फुल चार्ज होगी।

  • वीवो U20 लॉन्च

    वीवो U20

    वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो U20 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 5000mAh की फास्टेस्ट बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। इस मिडबजट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपए है। ग्राहक इस फोन को अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे।

    इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,990 रुपए है। फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर में मिलेगा। इसकी बिक्री 28 नवंबर को 12 बजे शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर में इसकी प्री-बुकिंग करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट और 6 महीने की नो कोस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा।

  • फॉसिल जेन 5 स्मार्टवॉच लॉन्च

    फॉसिल जेन 5 स्मार्टवॉच

    अमेरिकन कंपनी फॉसिल ने भारतीय बाजार में जेन 5 (Gen 5) स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। ये गूगल स्मार्टवॉच के वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। स्मार्टवॉच में हार्टरेट मॉनिटर, एक्सीलीरोमीटर, जायरोस्कोप, एल्टीमीटर और एक एंबियंट लाइट सेंसर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 22,995 रुपए तय की गई है। इस सीरीज को फॉसिल इंडिया की वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

    इसमें डेली, कस्टम, टाइम-ओनली और एक्सटेंडेड जैसे चार बैटरी मोड्स दिए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग के बाद ये 36 घंटे का बैकअप देती है। क्लॉक मोड पर रखने पर ये 7 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है। इसमें प्री-इन्स्टॉल ऐप्स के साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज, पीस ऑफ माइंड एंड सेफ्टी ऐप, नूनलाइट और नाइक रन क्लब मिलेगा। वॉच में स्विमप्रूफ स्पीकर्स भी दिए हैं, जिसकी मदद से फोन रिसीव कर सकते हैं।

  • आईफोन 11 के लिए एपल ने लॉन्च किया स्मार्ट बैटरी केस

    स्मार्ट बैटरी केस

    टेक कंपनी एपल ने आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स के लिए नया स्मार्ट बैटरी केस लॉन्च किया है। इसकी खासियत है कि इसमें डेडिकेटेड बटन मिलेगा, जिसकी मदद से फोन को अनलॉक किए बगैर कैमरे ऐप ओपन कर सकेंगे। इसके साथ ही इसे वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। एपल का दावा है कि इस स्मार्ट बैटरी केस के इस्तेमाल से स्मार्टफोन में 50% ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। यह केस कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह सिर्फ अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्मार्ट बैटरी केस की कीमत 9,200 रुपए से शुरू है।

  • टिकटॉक ने पूरे किए 150 करोड़ डाउनलोड्स

    टिकटॉक

    सोशल वीडियो ऐप टिकटॉक ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर दुनियाभर में 150 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा ऐप कुल 46.68 करोड़ डाउनलोड्स के साथ भारत की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन चुकी है। यह आंकड़ा अन्य सभी यूनिक इंस्टॉल्स से 31 प्रतिशत तक ज्यादा है। मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में ऐप को 61.4 करोड़ डाउनलोड्स मिले, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है।