Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पुलिस सुरक्षा के बिना एमसी की टीम नहीं कर पा रही एन्क्रोचमेंट हटाने का काम

0
77

जीरकपुर नगर परिषद एन्क्रोचमेंट को हटाने के लिए यहां करीब 30 नए कर्मचारियों को भर्ती करने की बात कर रही है लेकिन इन कर्मचारियों से शहर में बिल्डिंग बायलॉज को धता बताकर अवैध तरीके से एन्कोचमेंट करने वाले लाेगाें पर कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा की जरूरत है। बिना पुलिस सुरक्षा के एन्क्रोचमेंट हटाने की कार्रवाई एमसी टीम नहीं कर पा रही है। कई बार ऐसा हो चुका है कि लोग एमसी की टीम से उलझ जाते हैं।

जीरकपुर में अवैध तौर पर मकान, दुकान या किसी तरह का भी निर्माण करने वाले लोगांे को नियमों को तोड़कर काम करने में किसी तरह का डर का नहीं है। यही वजह है कि यहां मनमाने तरीके से निर्माण हो रहे हैं। एमसी की एन्क्रोचमेंट विंग अवैध निर्माण को राेकने में फेल हो जाती है। यहां दो दिन पहले जीरकपुर-अंबाला रोड पर बन रहे एक निर्माण को रोकने के लिए गई एमसी की टीम बिना कार्रवाई लौट गई। क्याेंकि इस दाैरान मारपीट तक हाे सकती थी। अगर पुलिस साथ में हो तो अवैध निर्माण करने वाले भी डरेंगे। लेकिन जीरकपुर में ऐसा नहीं है। यहां एमसी के दो या तीन कर्मचारी जाकर अवैध निर्माण को रोकने का काम करते हैं तो कई बार इनको की भागना पड़ता है। एमसी के बिल्डिंग ब्रांच के साथ पुलिस का होना जरूरी है।

डीपीएस के छात्रों ने मनाया पिंक डे

डीपीएस में टीचर्स के साथ पिंक डे मनाते छात्र।

सिटी रिपोर्टर | जीरकपुर

डीपीएस जीरकपुर में शुक्रवार को पिंक डे का आयोजन किया गया। यह आयोजन बच्चों को गुलाबी रंग की महत्व समझाने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम के लिए सभी बच्चे और टीचर्स गुलाबी ड्रेस पहनकर आए। स्कूल को गुलाबी रंग के गुब्बारों व अन्य सजावटी सामान से सजाया गया। टीचर्स ने बच्चों को गुलाबी रंग की पहचान करवाने और इस रंग का महत्व समझाने के लिए गुलाबी चीजें दिखाई। बच्चों को बताया गया कि गुलाबी रंग प्यार, दयालुता और सुंदरता का प्रतीक है।

बिना पुलिस के रेहड़ी तक हटाना मुश्किल

जीरकपुर में बिना पुलिस के सड़क पर लगी रेहड़ी को भी एमसी के कर्मचारी नहीं हटा सकते हैं। इसलिए यहां भी पुलिस की जरूरत है। कई दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सड़क पर रेहड़ी लने के लिए किराया वसूलते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई हाेगी। ये दुकानदार एन्क्रोचमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां कई दुकानदार दुकान के आगे रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए रोजाना किराया वसूलते हैं। रेहड़ी लगाने के लिए 100 रुपए से लेकर 200 या 300 तक वसूला जा रहा है। लोगाें ने इस संबंध में जीरकपुर एमसी को शिकायत भी दी की एमसी को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए कि सड़कों पर कहीं भी अवैध तौर पर फड़ियां काबिज नहीं होनी चाहिए ताकि लोग बिना किसी चल सकें और ट्रैफिक जाम भी न हो। इसके लिए एन्क्रोचमेंट विंग के साथ पुलिस भी तैनात रहनी चाहिए। एमसी एनक्रोचमेंट को हटाने के लिए टीम बनाकर कार्रवाई कर इसमें तभी कामयाब होगी जब साथ में पुलिस होगी।

एन्क्रोचमेंट को हटाने के लिए पूरी टीम काम कर रही है। बलटाना में जिस दुकान के आगे एन्क्रोचमेंट मिली उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा।

– सुखजिंदर सिंह, ईओ, नगर परिषद जीरकपुर।

दशमेश खालसा काॅलेज में हुआ सिख इतिहास पर लिखी पुस्तक का विमोचन

दशमेश खालसा काॅलेज में सिख इतिहास पर लिखी पुस्तक का विमोचन करते प्रिंसिपल डाॅ. करमबीर सिंह व अन्य टीचर्स।

सिटी रिपाेर्टर | जीरकपुर

जीरकपुर-पटियाला रोड स्थित दशमेश खालसा काॅलेज में एक किताब का विमोचन डाॅ. तेजिंदर कौर धालीवाल ने किया। यह किताब कालेज प्रिंसिपल डाॅ. करमबीर सिंह और अंग्रेजी विभाग की हेड प्रो. अमनप्रीत कौर द्वारा सम्पादित की गई।

डाॅक्टर करमबीर सिंह नेक कहा कि सिक्ख धर्म और इतिहास में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

स्कूली बसों को निकलने में लगते हैं घंटों

शहर में एन्क्रोचमेंट से तंग सड़कों के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। स्कूल की बसें इस सड़क पर फंस जाती हैं। इस कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी देर हो जाती है व दोपहर को भी स्कूल की बसें यहां जाम में फंस जाती हैं। लोगों की मांग है कि जीरकपुर एमसी को यहां एन्क्राेचमेंट हटाना चाहिए ताकि स्कूल की बसें बिना किसी रुकावट के यहां से निकल सकें। कई स्कूल बस चालक यहां बसों को ले जाने से भी मना कर रहे हैं लेकिन पेरेंट्स के कहने पर बस चालक यहां चलते हैं।

सुखमणि स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल मुकाबले आयोजित

डेराबस्सी| सुखमनी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस इंटर हाउस प्रतियोगिता में शिवालिक हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रनर अप पुरस्कार अरावली हाउस ने प्राप्त किया। बच्चों को शारीरिक व्यायाम का लाभ हो तथा वे खेल के प्रति रुचि ले इसलिए विद्यालय में समय-समय पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर अवतार सिंह व डायरेक्टर कंवलजीत कौर ने बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों को प्रतिदिन खेलकूद के जरिए अपने आप को स्वस्थ और तंदुरूस्त रखने की बात कही। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने बच्चों को बधाई दी तो भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा।

पिंजौर-कालका में विकास के लिए नगर परिषद जरूरी: बंसल

कालका| कालका-पिंजौर इलाके के विकास के लिए नगर परिषद होना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि नगर निगम ने पिछले 9 वर्षों में इलाके के लिए जरूरतमंद विकास नहीं करवाया तो वही काॅलोनियां आदि भी अनियमित ही रह गईं, लोगों पर टैक्स का डर मंडराता है, जबकि सुविधाएं नामात्र हैं। जिस कारण आम जनता परेशान है। यह कहना है शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल का जिन्होंने 2010 में जनहित याचिका दायर कर नगर निगम के गठन को चुनौती दी थी व माननीय हाईकोर्ट ने नगर निगम को भंग करने के आदेश दिए थे जिसके बाद पिंजौर-कालका नगर पालिका व पंचकूला परिषद बहाल हो गई थी। अब भी हाईकोर्ट में नगर निगम पंचकूला को भंग करवाने के लिए याचिका में बंसल हिस्सेदार है।

जिसमें स्थानीय पूर्व पार्षद द्वारा नगर निगम को कायम रखने के लिए याचिका दायर की हुई है। जिसके विरोध में बंसल भी याचिका में पार्टी बने हुए हैं। बंसल ने कहा गत 5 वर्षों से लगातार मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग की जा रही है कि कालका व पिंजौर नगर निगम जोन को नगर परिषद बनाया जाए।

पिंजौर-नालागढ़ हाईवे पर ऑटो और जीप में हुई टक्कर, एक की मौत

हादसे के बाद ड्राइवर जीप छोड़कर मौके से हुआ फरार

भास्कर न्यूज | पिंजौर

पिंजौर-नालागढ़ हाईवे पर माॅडल टाउन के पास पिकअप जीप और आॅटो की टक्कर में आॅटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक समेत एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार रात को आॅटाे में 2 लोग नालागढ़ की ओर जा रहे थे। माॅडल टाउन के पास सामने से आ रही एक पिकअप जीप ने टक्कर मार दी। जिससे आॅटो में पलटने से उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। आॅटो में सवार जसपाल 24 वर्ष निवासी गांव खेड़ा बसौंला पिंजौर की हालत ज्यादा गंभीर हाेने पर उसे लोगों ने सेक्टर-6 पचंकूला पहुंचाया जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि आॅटो चालक जतिन्द्र को स्थानीय जेएन शोरी अस्पताल उपचार के लिए ले गए। सड़क हादसे में मृतक जसपाल के पिता लाभ सिंह ने बताया कि उनका बेटा कल रात घर नहीं आया तो उन्होंने इसके बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रवार सुबह पिंजौर थाने में पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने सड़क हादसे में किसी की मौत की जानकारी दी और अस्पताल जाने को कहा। जब वहां जाकर देखा तो उनका बेटा ही था। मामले की जांच कर रहे एएसआई जसविन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में जीप चालक जीप छोड़ मौके से फरार हो गया। मृतक का पोस्टमाॅर्टम करवाकर शव घरवालों को सौंप दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी।

ईस्सापुर कैंप में 200 मरीजों से ज्यादा के दांतों की हुई जांच

गांव ईस्सापुर में लगे कैंप में दांतों की जांच करते हुए डाॅक्टर।

सिटी रिपोर्टर | डेराबस्सी

डेराबस्सी के वार्ड नंबर 17 के तहत गांव ईस्सापुर में दांतों का जांच कैंप लगाया गया। जिस में श्री सुखमनी डेंटल कालेज पर अस्पताल के माहिर डाॅक्टरों की टीम की तरफ से 200 से मरीजों के दांतों की जांच की गई।

इस मौके डाॅक्टर सचिन के पासी ने दांतों की बीमारियों के बारे में कहा कि थोड़ी सी लापरवाही कारण दांतों की छोटी-छोटी कई बीमारियां गंभीर रूप धारण कर लेती हैं। उन बताया कि हमें दांतों की समय-समय पर जांच करवानी चाहिए।

इस दौरान सुखमनी ग्रुप के चेयरमैन डाॅक्टर अवतार सिंह ने कहा कि दांतों की बीमारियां से बचने के लिए हरेक व्यक्ति को रोज़मर्रा की अपने दांतों की अच्छी तरह सफ़ाई करनी चाहिए। जो व्यक्ति सुबह और रात को सोने से पहले दांतों की अच्छे ढंग के साथ सफ़ाई करेगा, उसके कभी भी दांत ख़राब नहीं होंगे।

चंडीगढ़, शनिवार 23 नवंबर, 2019 |

3