गांव बाकरपुर में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने और पथराव करने के आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आठ को नामजद किया गया है और 20 अन्य पर केस दर्ज किया है। बूड़िया थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
गांव बाकरपुर निवासी संजीव कांबोज ने बूड़िया पुलिस को शिकायत दी है कि 17 नवंबर को रात को वह अपने घर पर था। गली में कुमेर चंद और संजीव बुलेट बाइक पर उनके घर के सामने आए और बाइक रोककर गालियां देने लगे। वहां पर बिल्लू, नरेंद्र, विशाल, राकेश, अमर सिंह, राजबीर, जतीन, धर्मवीर और 15-20 अन्य युवक आ गए। उन्होंने उसे और उसके भाई अनिल, माता संतोष, पिता जसपाल, चाचा बृजपाल, नंबरदार सुखविंद्र के साथ मारपीट की। उन्होंने पथराव किया और उनके घर पर खड़ी दो कारों को भी तोड़ दिया। वे उन्हें धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर धारा-148, 149, 323, 324, 427, 506, 504 में केस दर्ज किया है।
बता दें यह हमला रंजिश हुआ है। इससे पहले आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी थी। तब शिकायतकर्ता और उसके पिता पर रास्ते में रोककर जाति सूचक शब्द कहने का आरोप था। ये आरोप जांच में सही नहीं मिले थे। बताया जा रहा है कि इसी के चलते यह हमला किया गया है।