Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

लुधियाना 30 पॉइंट लेकर ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा, विपनजीत कौर बनीं सबसे तेज दौड़ाक

0
80

स्पोर्ट्स रिपोर्टर | लुधियाना

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत मानसा स्थित बुढलाडा में करवाई गई पंजाब राज्य खेल गर्ल्स अंडर-25 एथलेटिक प्रतियोगिता में लुधियाना की लड़कियों ने 30 पॉइंट के साथ ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, बठिंडा की टीम 32 पॉइंट के साथ पहले और होशियारपुर की टीम 28 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रही। एथलेटिक कोच संजीव शर्मा सोनू ने बताया कि 14 से 17 नवंबर तक करवाए गए एथलेटिक मुकाबले में लुधियाना की लड़कियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 5 खिलाड़ियों ने 9 मेडल जीते। इसमें विपनजीत कौर ने 100 मीटर में गोल्ड, 4 इंटू 100 मीटर रिले में गोल्ड और 4 इंटू 400 मीटर रिले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। 100 मी. में गोल्ड मेडल जीतने पर विपनजीत कौर को सबसे तेज दौड़ाक घोषित किया गया। रमनइंदर कौर ने 4 इंटू 100 मीटर रिले में गोल्ड, तरमीत कौर ने 4 इंटू 100 मीर रिले में गोल्ड और 4 इंटू 400 मीटर रिले में ब्रॉन्ज मेडल, वीना रानी ने 4 इंटू 100 मीटर रिले में गोल्ड और 4 इंटू 400 मीटर रिले में ब्रॉन्ज, अमनप्रीत कौर भुल्लर ने 4 इंटू 400 मीटर रिले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। इनमें से विपनजीत कौर ने पिछले साल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हिस्सा लेकर 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड 25.17 सेकेंड का बना चुकी है। इससे पहले रिकॉर्ड 25.24 सेकेंड का मनिंदर कौर के नाम था। खिलाड़ियों की इस जीत पर जिला स्पोर्ट्स अफसर रविंदर सिंह और गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल चरनजीत कौर माहल ने बधाई दी।

पंजाब राज्य गर्ल्स अंडर-25 जूडो

लुधियाना की लड़कियों ने जीते 7 मेडल, 21 पॉइंट के साथ सेकेंड

लुधियाना| मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत करवाई गई पंजाब राज्य गर्ल्स अंडर-25 जूडो में लुधियाना की खिलाड़ियों ने 21 पॉइंट के साथ ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया। मोहाली की टीम 25 पॉइंट के साथ पहले और तरनतारन की टीम तीसरे स्थान पर रही। जूडो कोच प्रवीण ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता मानसा में 14 से 17 नवंबर तक करवाई गई। इसमें लुधियाना की खिलाड़ियों ने 7 मेडल हासिल किए हैं। इसमें 48 किलो वेट केटेगरी में अमनदीप ने सिल्वर मेडल, 52 किलो वेट केटेगरी में मोना ने ब्रॉन्ज, 57 किलो वेट केटेगरी में दीपशिखा ने गोल्ड, 63 किलो वेट केटेगरी में प्रिंस कुमार ने सिल्वर, 70 किलो वेट केटेगरी में प्रिया शर्मा ने गोल्ड, 78 किलो वेट केटेगरी में बवलीन कौर ने सिल्वर और 78 से अधिक वेट केटेगरी में हरलीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने बताया कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत लुधियाना में अगस्त में करवाई गई जिला स्तरीय जूडो मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने अपनी केटेगरी में गोल्ड मेडल जीते थे। इसके चलते उनका चयन स्टेट जूडो मुकाबले के लिए हुआ था। बवलीन कौर और प्रिया शर्मा रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज और अमनदीप सिंह, मोना, दीपशिखा, प्रिंस कुमारी, हरलीन गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट हैं। ये खिलाड़ी गुरु नानक स्टेडियम में बने मल्टीपर्पस हॉल के जूडो सेंटर से ट्रेनिंग ले रहे हैं।

65वीं पंजाब स्कूल स्टेट गेम्स अंडर-19 में हॉकी क्वार्टर फाइनल मुकाबले कराए

स्पोर्ट्स विंग तरनतारन ने लुधियाना को 10-0 से रौंदा

लुधियाना| 65वीं पंजाब स्कूल स्टेट गेम्स हॉकी अंडर-19 के मुकाबले पीएयू स्थित हॉकी मैदान में करवाए जा रहे हैं। रविवार को करवाए मुकाबलों के दौरान कनाडा से आए स्पोर्ट्स प्रेमी दर्शन खुराना और रोबिन खुराना चीफ गेस्ट रहे और उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। उनके साथ पंजाब पुलिस में एसपी अमरीक सिंह मिन्हास, किला रायपुर से सुरिंदर सिंह, पीएयू के एग्रीकल्चरल ऑफिस से सिमरन सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स विंग तरनतारन ने लुधियाना को 10-0 से, बरनाला ने रूपनगर को 2-1 से, संगरूर ने पीआईएस जालंधर को 4-0 से, एजुकेशन खुडा ने अमृतसर को 6-0 से हराया। मनप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार को बरनाला और स्पोर्ट्स विंग तरनतारन, संगरूर और एजुकेशन विंग खुडा के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, मनप्रीत सिंह किलारायपुर, सतिंदर कौर गुरम मौजूद रहे।

हीरो साइकिल 66 रन और फर्म पार्ट्स कंपनी 7 विकेट से विनर

लुधियाना| सीआईसीयू ने एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर बॉयज के ग्राउंड में सीआईसीयू कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। लीग मैच में हीरो साइकिल ने कुंदन लाल एंड संस 66 रन से हराया। हीरो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 6 विकेट गंवा 165 रन बनाए। कुंदन लाल एंड संस की टीम 20 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। हीरो के शिवम को बेस्ट बेट्समैन घोषित किया गया। दूसरा लीग मुकाबला फर्म पार्ट्स कंपनी और न्यू स्वैन इंटरप्राइसेस-1 के बीच खेला गया। न्यू स्वैन इंटरप्राइसेस-1 ने टॉस जीत बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए। फर्म पार्ट्स कंपनी ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवा 113 बना मैच जीता। विजेता टीम के नीरज कुमार को बेस्ट बैट्समैन चुना गया।

सीआईसीयू कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

एथलेटिक प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाली एथलीट्स खुशी जताती हुईं।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की हैं पांचों खिलाड़ी : कोच संजीव शर्मा सोनू ने बताया कि ये पांचों खिलाड़ी गुरु नानक स्टेडियम में स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ओर से चलाए जा रहे विंग में खेलती हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी 3 साल और कुछ 5 साल से स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। इसके अलावा ये खिलाड़ी मॉडल टाउन स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट है।

डिस्ट्रिक्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हुआ था सेलेक्शन

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत जिला स्तरीय एथलेटिक मुकाबले अगस्त में करवाए गए थे। इसमें शह की इन पांचों खिलाड़ियों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया था। जिले में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इनका सेलेक्शन स्टेट मुकाबलों में हुआ था।

 

वीडियो गेम में भी होती है बच्चों के चरित्र निर्माण की शक्ति!

इ स सप्ताह मेरे एक करीबी परिवार में शादी थी, जिसने मुझे शनिवार तक, लगभग चार दिनों के लिए बहुत व्यस्त रखा। परिवार में अंतिम शादी पांच साल पहले हुई थी, जहां मुझे जिम्मेदारी दी गई थी कि मैं कुछ नए आइडियाज के साथ ऐसा करूं जिससे मेहमानों को अच्छा महसूस हो सके। और तब मैंने एक अलग ही सेक्शन शुरू किया था जिसमें तीन साल से कम उम्र के बच्चों को शादी के माहौल में एक अलग ही तरह के नर्सरी स्कूल से रूबरू कराया गया था। उन चार दिनों में सचमुच हमनें बच्चों में किताब पढ़ने और कहानी सुनाने की आदत विकसित कर दी थी क्योंकि हम दुनियाभर के स्टोरी टेलर्स को एक साथ, एक जगह ले आए थे। वास्तविकता है कि अधिकांश सत्रों में हमनें यह पाया था कि बच्चों के साथ बड़े भी कहानियां सुनने के लिए बैठे थे। इसके बाद पैरेंट्स ने हमें इसे बेहतरन रिटर्न गिफ्ट के लिए बहुत धन्यवाद दिया था।

इसलिए इस सप्ताह भी मुझे वैसी ही जिम्मेदारी निभानी थी। मेहमानों की सूची में हमारे पास उम्र के लिहाज से दो ग्रुप सबसे बड़े थे। इनमें पांच से 14 वर्ष की उम्र के बच्चे और किसी न किसी प्रकार की दिव्यांगता वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जन थे। वास्तव में, आने वालों में ऐसे वरिष्ठजनों की बड़ी संख्या थी जो 80 वर्ष की उम्र से ऊपर के थे।

इसलिए हमने दो चीजों पर ध्यान केंद्रित किया। हमारा पहला इरादा उन सभी के लिए इस मौके को यादगार बनाना था, खासतौर पर उन बुजुर्गों के लिए, और इसका मतलब यह था कि हमें ज्यादा कड़ी मेहनत, ज्यादा सहानुभूति और उनका व्यक्तिगत ध्यान रखना था। दूसरी चुनौती यह थी कि हमें इस काम में पांच से 14 वर्ष के बच्चों को भी व्यस्त रखना था। और वास्तविक लक्ष्य इन चरम आयु वर्ग के लोगों के बीच अच्छा लगाव पैदा करना था। शादी से एक दिन पहले बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा किया गया और उन्हें एक कमरे में आराम से छोड़ दिया गया जहां हमनें कई रोल प्लेइंग गेम्स (आरपीजी) जैसे कि नेवरविंटर नाइट्स 2, फॉलआउट न्यू वेगास, साउथ पार्क: द स्टिक ऑफ ट्रुथ, और हाल ही में लॉन्च ‘द आउटर वर्ल्ड्स’ खिलाने की व्यवस्था करके रखी थी। इन सभी वीडियो गेम में ‘द आउटर वर्ल्ड्स’ सबसे जोरदार गेम था और आप कह सकते हैं कि यह ‘फॉलआउट न्यू वेगास’ का एक आध्यात्मिक उत्तराधिकारी है।

आउटर वर्ल्ड्स जैसे गेम खिलाड़ियों को भविष्य की एक काल्पनिक दुनिया में ले जाता है, जहां बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कार्पोरेशन ने एलियन ग्रहों पर अपना अधिकार करना शुरू कर दिया है क्योंकि पृथ्वी पर जगह कम होती जा रही है। और फिर बच्चे इसे खेलते हुए “स्टिकिंग इट टू मैन” की एक महान खोज पर लग जाते हैं, और यह आपके चरित्र को पूरी आकाशगंगा की यात्रा पर ले जाता है और वे नए समूहों और पात्रों से मुकाबला करते हैं, और आगे का रास्ता बनाते जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि लगभग हर दुनिया में एक जैसा खलनायक खिलाड़ी से मुकाबला करने आएगा और लगभग एक ही जीव के रूप में आएगा, इसलिए कुछ घंटों के बाद उन्हें नष्ट करने से मुकाबला थोड़ा खिंचता चला जाएगा। टर्निंग पाइंट यह है कि बच्चे इस तरह के संघर्ष से पूरी तरह बच भी सकते हैं, जब तक कि उनकी बोलने की कला बहुत अच्छी है। इस गेम से हमें बच्चों को “एक अच्छा इंसान” बनाने में बहुत मदद मिली, जो उन सभी को नष्ट कर देते हैं जिन्हें इंसानी समाज के लिए बुरा माना जाता है। इस प्रकार शादी के आगे के दिनों में, बच्चों ने कई भूमिकाएं जैसे कि ‘उद्धारक’, ‘ ईश्वर’ और ‘ नायक’ का चरित्र धरकर निभाईं। ‘

शादी समारोह में बुजुर्गों की देखभाल करने का आइडिया हरियाणा के रेवाड़ी के पास स्थित बोलनी के एसडीएस सीनियर स्कूल की प्रिंसिपल मधु यादव के भाषण से आया था। मैंने ‘तुलसी विवाह’ के दूसरे दिन फेसबुक पर उनकी स्पीच सुनी थी जिसमें वह स्कूल के सैकड़ों बच्चों को अपना व्यक्तिगत अनुभव सुनाते हुए कह रही थीं कि शादी जैसे समारोह में कितने ही बुजुर्ग ऐसे होते हैं जो बड़ा अकेलापन महसूस करते हैं। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि “यदि आप आगामी दिनों में किसी शादी में जाते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक और बुर्जुग ऐसा महसूस न करे कि इस जगह पर उसकी कोई जरूरत नहीं है और इस कारण वह एक कोने में चुपचाप बैठे रहें।”

जाहिर तौर पर, मधु यादव हर रोज अपने स्कूल की असेंबली में कम से कम एक ऐसे ही सामाजिक मुद्दे को उठाते हुए बच्चों से कुछ अच्छा करने की अपील करती हैं। उनका मानना है कि हर रोज अगर एक भी बच्चे में अच्छे सामाजिक व्यवहार की समझ विकसित हो जाए, तो यह कदम उसके चरित्र निर्माण में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

फंडा यह है कि यदि सुरक्षित ढंग से खेला जाए तो एक वीडियो गेम में बच्चों का चरित्र निर्माण करने की शक्ति भी होती है।

मैनेजमेंट फंडा एन. रघुरामन की आवाज में मोबाइल पर सुनने के लिए 9190000071 पर मिस्ड कॉल करें

एन. रघुरामन

मैनेजमेंट गुरु

[email protected]