जीरकपुर नगर परिषद शहर के लोगों के हित में काेई काम करती नजर नहीं आ रही है। एमसी ऑफिस के खर्चों में कोई कमी नहीं आ रही पर पब्लिक के हित के लिए एक भी काम होता नहीं दिख रहा है। एनएचएआई करीब एक साल से कह रही है कि यहां जीरकपुर में नेशनल हाईवे पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए जगह मिले तो जल्दी ही फुटओवर ब्रिज बना देंगे।
दो जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का काम होना है। एक यहां जीरकपुर-पंचकूला रोड पर के-एरिया चौक के पास और दूसरा मेट्रो के सामने। वीआईपी रोड पर निर्मल छाया में रहने वाले रिटायर बैंक अॉफिसर राजीव कुमार ने एमसी को लिखा कि यह काम जल्दी कराएं। फुटओवर ब्रिज बनने से शहर के हजारों लोगों को इसका फायदा होगा। अभी लोग अपनी जान जोखिम में रखकर सड़क पार करने को मजबूर हैं।
के-एरिया चौक पर भी जगह मिलने पर बनेगा ब्रिज : जीरकपुर-परवाणु फोरलेन हाईवे पर बलटाना के सामने के एरिया चौक स्कूल के स्टूडेंट्स और लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। यहां से सड़क पार करना बेहद मुश्किल काम है। दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने पर स्टूडेंट्स को इस चौक से निकलना काफी मुश्किल हो रहा है।
सिंगपुरा चौक
चंडीगढ़-अंबाला रोड पर बलटाना से ज्यादा जरूरी
यहां एक ओर वीआईपी रोड व दूसरी ओर गाजीपुर है। दोनों एरिया के लोगों के लिए मेट्राे के पास फुटओवर ब्रिज बनाया जाना चाहिए। एक ओर वीआईपी रोड की दर्जनों सोसायटीज व अपार्टमेंट्स हैं। दूसरी ओर चंडीगढ़ एन्क्लेव, यमुना एन्क्लेव, मोतिया राॅयल सिटी सहित कई अपार्टमेंट्स व साेसायटीज और रेजिडेंशियल कॉलोनियां भी हैं।