हादसे के बाद बस पर चढ़कर अन्य यात्रियों ने घायल युवकों को उतारा।
इधर, सोनीपत में जीटी रोड पर बीसवां मील के पास भीषण हादसा
सोनीपत | अमृतसर से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस को सोनीपत के बीसवां मील में जीटी रोड पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अमृतसर निवासी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहां से परिजनों से अलग-अलग अस्पतालों में दािखल कराया। बस में 40 यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर अमृतसर के हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में अरदास लगाकर लौट रहे थे। मृतकों में 60 वर्षीय नीनू भसीन व उनकी ननद हरिवंद्र कौर उर्फ सीमा भसीन शामिल हैं। इन दोनों को किसी परिचित की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर नासिक जाना था।
हरमंदिर साहिब में अरदास लगा लौट रहे श्रद्धालुओं की वॉल्वो बस को ट्रक ने मारी टक्कर, अमृतसर की ननद-भाभी की मौत, 23 घायल
गोहाना | सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के खंदराई-महमूदपुर रोड पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। प्राइवेट बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने सवारियां ज्यादा होने पर कुछ सवारियां बस की छत पर बैठा रखी थी। जींद रोड पर जाम की आशंका में चालक ने खंदराई गांव से महमूदपुर की तरफ जा रहे लिंक रोड से बस निकाल ली। चालक ने रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) से पहले न छत से युवकों को उतारा और न बस की गति कम की। जैसे ही बस हाइट गेज व आरयूबी के नीचे से निकली, छत पर बैठे 3 युवक फंसकर पिस गए। गंगेसर निवासी अरुण (21) की मौत हो गई। बिचपड़ी के सूरज व अंकित गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती हैं। अरुण बीएससी के बाद परीक्षाओं की तैयारी करता था। सूरज गोहाना में कारपेंटर का काम सीखता है। अंकित गोहाना कॉलेज में पढ़ता है। पुलिस ने अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया है।
निजी बसाें पर लगाम जरूरी
प्रदेश में करीब 1200 प्राइवेट बसें हैं। ज्यादातर बसों में तय संख्या से डेढ़ गुना तक यात्री रहते हैं। भीड़ ज्यादा होने पर यात्रियों को छतों पर बैठाते हैं। सरकार की ओर से इन बसों पर लगाम लगाना जरूरी है, ताकि ये बसें तय रूटों पर नियमों के तहत ही चलें।