चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सभी ब्रांचों का नवीनी करण किया है ,कस्मर कोई असुविधा न हो इस सबकी व्यवस्था की गई है, सीनियर रिटीजन का विशेष ध्यान रखा जायेगा। अब एकलाख आठ हजार रू एक बार में बैंक से निकाले जा सकेंगे और कस्मर से ढाई करोड़ के बाद ही लोन के बारे में डिस्कसन कियाजायेगा।.यह जानकारी रजनीश कुमार, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक ने पत्रकारो से बात चीज करते हुए दी। उन्होंने लोगों कहा कि लोगों को अधिक से अधिक डेविट कार्ड प्रयोग में लाना चाहिए यूनो कार्ड का प्रयोग कर पैसे के नुकसान से बचा जा सकता है पीजीआई के एक्स्टेन्शन ब्लॉक में इसइ-लॉबीसे रोगियों तथा उनके संबधियों की वित्तीय जरूरतों, जैसे फंड ट्रान्सफर, नकदी आहरण तथा नकदी जमा आदि की जरूरतें पूरी करने में सहायता मिलेगी । बैंक के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत श्री रजनीश कुमार, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक ने श्री राणा आशुतोष कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, चंडीगढ़ मंडल तथा प्रो. जगत राम, निदेशक, पीजीआईएमआर, चंडीगढ़ढ़की उपस्थिति में पीजीआई, चंडीगढ़ढ़के नेहरू हॉस्पिटल के एक्स्टेन्शन ब्लॉक को एम्बुलेन्स भी दान में दी ।श्री रजनीश कुमार, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक ने कहा, भारतीय स्टेट बैंक में हमारे ग्राहक हर स्थिति में हमारे केंद्रबिन्दु हैं तथा ग्राहकों की उनके निवास के नजदीक, काम करने के स्थान, छावनी, तथा हॉस्पिटल तक में भी बेहतर तथा सुविधाजनक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं तक ग्राहकों की पहुँच बनाने का प्रयास करते हैं । नेहरू हॉस्पिटल एक्स्टेन्शन ब्लॉक में नयी इ-लॉबी हमारी प्रतिबद्धता की साक्षी है । नयी इ-लॉबी के साथ हमें विश्वास है कि रोगियों तथा उनके परिवार जनों की वित्तीय जरूरतें हॉस्पिटल में ही बिना किसी परेशानी के पूरी होंगी तथा उन्हें बाहर बैंक या एटीएम ढूँढने की आवश्यकता नहीं पड़ेेगी । यह माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल तथा ग्रीन भारत के विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की ओर एक कदम भी है।उन्होने आगे कहा,बैंक समाज की भलाई के लिए हर संभव तरीके से प्रतिबद्ध है । देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले रोगियों को उन्नत तथा श्रेष्ट मेडिकल सेवाएँ प्रदान करने के लिए पीजीआईएमआर विशेष उल्लेख का पात्र है । एम्बुलेन्स भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से पीजीआईएमआर रोगियों की सुरक्षा तथा सलामती के लिए एक छोटा सा योगदान है।भारतीय स्टेट बैंक के इस कार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो. जगत राम ने कहा,यह एम्बुलेन्सउन रोगियों के लिए अच्छी सहायता होगी जो आपातकालीन तथा आईसीयू सेवाओं, रेडियो डायगनोस्टिक्स तथा अन्य जांच के लिए एक्स्टेन्शन ब्लॉक से पुराने नेहरू हॉस्पिटल तक नियमित रूप से जाते हैं । श्री कुमार ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान सैक्टर – 68, मोहाली स्थित प्रशासनिक कार्यालय, मोहाली के नए भवन का भी उद्घाटन किया जिसके अंतर्गत पंजाब के 13 जिले आते हैं और इसके अंतर्गत 6 क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय हैंजो मोहाली,होशियारपुर, पटियाला तथा भटिंडामें स्थित हैं। पंजाब का बाकी हिस्सा प्रशासनिक कार्यालय, लुधियाना के अधीन आता है । श्री कुमार ने स्थानीय प्रधान कार्यालय में हैरिटिज गैलरी का भी उद्घाटन किया जिसमें बैंक के प्रारम्भ से आज तक बैंक की 200 साल से अधिक की सुदीर्घ यात्रा को चित्रों तथा विभिन्न पुरानी शाखाओं से संगृहीत पुरातन सामग्रीके माध्यम से वर्णित किया गया है ।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020