गांव रसूलपुर में दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने पिता और उसके दो बेटों पर हमला कर दिया। वहां पर काफी ताेड़फाेड़ की। आरोप है कि जिन्होंने हमला किया वे शराब ठेकेदार के लोग हैं। एरिया में उनसे लोग डरते हैं। जब वे उनकी दुकान में घुसकर उन्हें पीट रहे थे तो कोई भी उन्हें उनसे छुड़ाने नहीं आया। क्योंकि लोग उनसे डरते हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ही उन्हें अस्पताल लेकर गई। साढौरा पुलिस ने इस मामले में हमला करने के आरोप में 11 पर केस दर्ज किया है।
गांव रसूलपुर निवासी लक्ष्मण दास ने साढौरा पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी गांव के अड्डे पर दुकान है। वहां पर उसके पिता और छोटा भाई भी बैठे थे। दुकान के कुछ आगे कुछ लोग कारों में बैठकर शराब पी रहे थे। अशोक कुमार उर्फ सोक्की ने उसके छोटे भाई सुनील को आवाज लगाई। उसने अपने भाई को उनके पास जाने से रोक दिया। क्योंकि वे नशे में थे। इस बात से गुस्साए कारों में बैठकर शराब पी रहे लोग उनकी दुकान में आ गए और हमला कर दिया। उन्होंने डंडों से उन्हें पीटा। उसके पिता पर पत्ती से हमला किया। उन्होंने वहां पर काफी सामान ताेड़ दिया।उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की, लेकिन वहां पर किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद साढौरा थाने में सूचना दी। वहां से पुलिस आई। पुलिस अपनी गाड़ी में उन्हें बैठाकर अस्पताल ले गई। आरोप है कि जिन लोगों ने हमला किया वे शराब ठेकेदार पर काम करते हैं। उनसे एरिया के लोग डरते हैं। जब उन पर हमला कर रहे थे तो कोई भी छुड़ाने नहीं आया। साढौरा पुलिस ने गांव शालापुर निवासी अशोक, मग्गू, सलिंद्र, श्रवण, महमदपुर निवासी मनीष, प्रवीन, राम कुमार, झंडा निवासी जगपाल उर्फ जग्गू, गांव सकरपुर निवासी मोहित, गांव टोका निवासी मंदीप, संदीप पर केस दर्ज किया है।