चण्डीगढ़ / मोगा
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की पंजाब इकाई ने नोटबंदी के तीसरी वर्षगांठ के मौके पर मोगा में पंजाब प्रधान अक्षय शर्मा की अध्यक्षता में एक विशाल रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि नोटबंदी भारत के इतिहास में सबसे काला दिन व मोदी सरकार की तरफ से लिए गए अनेक बुरे फैसलों में से सबसे निम्न स्तर का था।
शर्मा ने कहा कि इस सरकार ने पिछली यूपीए की सरकार द्वारा बेहद सभ्यक ढंग से चलाई जा रही आर्थिकता को न सिफऱ् डुबोया है परंतु साथ ही आम लोगों को बाँटने के मंसूबों के साथ कार्य किया है। आज आज़ाद भारत के अब तक के सबसे बड़े घोटाले नोटबन्दी की तीसरी सालगिरह है। इस दिन को हमारी आने वाली पीढिय़ां कभी नहीं भुलेंगी और निश्चित तौर पर नरेन्द्र मोदी सरकार को इसके लिए कोसेंगी।
शर्मा ने कहा कि सरकार के इस गलत फ़ैसले से रोजग़ार के लाखों मौके ख़त्म हो गए जिससे आर्थिकता को बड़ा धक्का लगा है जो कि आने वाले कई सालों तक ठीक होने वाला नहीं है। अनगिनत बैंक घोटाले होने के बावजूद भी नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा इसके खि़लाफ़ कोई कार्यवाही न करने के कारण आम लोगों में अस्थिरता का माहौल है और इससे भारत की कानूनी बुनियाद कमज़ोर होने का अंदेशा पैदा हो रहा है।
डिप्टी कमिश्नर को मेमोरेंडम देते हुए शर्मा ने कहा कि आम लोगों युवाओं के भविष्य की हम नरेंद्र मोदी की लोग विरोधी सरकार के खिलाफ अपना रोष दर्ज करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी मोदी की लोक विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा