चण्डीगढ़ः बीबीएमबी ने ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ के दौरान दिनांक 08 नवम्बर, 2019 को 40 मेगावाट
बग्गी विद्युत गृह के अधिष्ठापन हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ एसओयू पर हस्ताक्षर किए ।
एमओयू पर श्री डी.के. शर्मा, अध्यक्ष, बीबीएमबी की उपस्थिति में बीबीएमबी की ओर से श्री तरूण
अग्रवाल, सचिव, बीबीएमबी और हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सुश्री मानसी सहाय ठाकुर, निदेशक,
ऊर्जा विभाग द्वारा हस्ताक्षर किए गए । इस अवसर पर श्री प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव, विद्युत,
हिमाचल प्रदेश सरकार, श्री अनिरूद्ध कुमार, संयुक्त सचिव, हाइड्रो, भारत सरकार और श्री हरमिन्दर सिंह
चुग, सदस्य, विद्युत, बीबीएमबी भी उपस्थित थे ।
श्री डी.के. शर्मा ने बताया कि 2X20 मेगावाट बग्गी विद्युत गृह को बीबीएमबी द्वारा पंडोह बग्गी
सुरंग की टेल पर 350 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत और 4 वर्ष की परियोजना पूर्ण करने की अवधि
के साथ निष्पादित किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि यह एसओयू अत्यंत महत्वपूर्ण और अहम है
क्योंकि बीएसएल परियोजना के पूरा होने के लगभग 40 वर्ष बाद इस पर हस्ताक्षार किए जा सके हैं ।
बीबीएमबी के सभी भागीदार राज्यों की सहमति के बाद 22 अक्तूबर, 2019 को भारत सरकार के विद्युत
मंत्रालय द्वारा बीबीएमबी को परियोजना सौंपी गई । परियोजना से उत्पादित विद्युत हिमाचल प्रदेश
सरकार को नि:शुल्क विद्युत कटौती के बाद, विद्युत मंत्रालय के दिनांक 03.10.2011 आदेशानुसार सभी
भागीदार राज्यों को वितरित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ यह एमओयू बीबीएमबी को
हिमाचल प्रदेश में उक्त उल्लेखित परियोजना को स्थापित करने में सुविधा प्रदान करेगा और बीबीएमबी
को राज्य सरकार की लागू प्रोत्साहन नियमों और नीतियों के अनुसार सबसिडी/प्रोत्साहन का हकदार
बनाएगा ।
एमओयू पर हस्ताक्ष्रर होने के बाद श्री डी.के. शर्मा के साथ श्री हरमिन्दर सिंह चुग, सदस्य,
विद्युत और श्री तरूण अग्रवाल, सचिव, बीबीएमबी ने श्री जयराम ठाकुर, मुख्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश के
साथ मुलाकात की । मानीनय मुख्य मंत्री ने इच्छा व्यक्त की कि बीबीएमबी इस परियोजना को 3 वर्षों में
समयबद्ध तरीके से पूरा करे, जिस पर अध्यक्ष, बीबीएमबी द्वारा आश्वासन दिया गया ।