Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ग्राहकों को घर जैसे खाना की डिलीवरी करेगा होमफूडी ऐप, महिलाएं घर बैठे कर पाएंगी अर्निंग

0
81

  • होमफूडी और डुंजो का लक्ष्य रोजाना 1000 ऑर्डर की डिलिवरी करना है

Dainik Bhaskar

Nov 08, 2019, 04:33 PM IST

गैजेट डेस्क. नोएडा बेस्ड ई-कॉमर्स स्टार्टअप होमफूडी ने ग्राहकों को बेहतर फूड क्वालिटी देने के लिए डुंजो के साथ पार्टनरशिप की है। दोनों साथ मिलकर शेफ द्वारा तैयार की गई डिशेज आप तक पहुंचाएंगे। इसके लिए होमफूडी ने ऐप भी लॉन्च किया है। कंपनी ने ऐप को ‘घर की लक्ष्मी’ बनी ‘भारत की लक्ष्मी’ अभियान के तहत लॉन्च किया है। ऐप के माध्यम से ग्राहर घर बैठे ऑथेंटिक खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

होमफूडी एक ऐसा होम फूड ऐप है, जो भारतीय महिलाओं को घर बैठे पैसा कमाने का अवसर देना चाहता है। इस ऐप के माध्यम से महिलाएं अपने घर में रहते हुए होम शेफ बनकर पैसा कमा सकेंगी। कंपनी का मकसद लोगों को हेल्दी और हाइजिनिक भोजन उपलब्ध कराते हुए ‘हेल्दी और फिट इंडिया’ अभियान को भी समर्थन देना है।

Homefoodi Partners with Dunzo to bring Authentic Home Made Delicacies Delivered at your Doorstep

कंपनी ने दी ये जानकारी

ऐप लॉन्चिंग मौके पर होमफूडी के फाउंडर और डायरेक्टर नरेंद्र सिंह दहिया ने कहा कि होमफूडी होममेकर्स को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करती है, जहां वे न सिर्फ अपनी पाक कला का प्रदर्शन कर सकेंगे, बल्कि आर्थिक रूप से भी सशक्त हो पाएंगे। डुंजो के साथ पार्टनरशिप के बाद 100 से अधिक होम शेफ्स नोएडा में 1000 से अधिक ऑर्डर पंहुचा सकेंगे।

दूसरी तरफ, डुंजो के आभार गिल्होत्रा ने कहा कि एक ब्रांड के तौर पर डुंजो की कोशिश एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करने की होती है, जहां यूजर को करीबी डिलिवरी पर्सन से कनेक्ट किया जा सके। इसके माध्यम से यूजर अपने हिसाब से ऑर्डर कर सकते हैं, आइटम पिकअप कर सकते है और बिना किसी परेशानी के मनपसंद भोजन का आनंद ले सकते हैं।