चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। चंडीगढ़ की निवासी, शिरीन मान सांघा ने अपनी खूबसूरत जुत्तियों से बॉलीवुड हस्तियों का दिल जीत कर एलांते मॉल में नीडलडस्ट जुत्तियां स्टोर खोला है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यहॉ ऐसी फैशनेबल जमतियां पेश की गई हैं जो शूट,साड़ी, और जींस पर भी पहनी जा सकती हैं। यहॉ पंजाबी पजती ही नहीं वरन पंजाबी राजस्थानी और इन्डोवैस्ट फैशनेवल जतियां पेश की गई जिन्हें हर उम्र व हर ओकेशन पर पहना जा सकता है ।। जिसमें शिरीन ने बॉलीवुड सेलेब्स के बीच लोकप्रिय जुत्तियां शोकेस कीं, सबसे खास कई तरह की जुत्तियों में वीगन कलेक्शन है । शिरीन पत्रकार से फुटवियर-डिजाइनर बनीं, शिरीन को जुत्तियां डिजायन करने का शौक रहा है, जिसके चलते उन्होंने जुत्तियों को नया रूप दिया और अपने लेबल नीडलडस्ट के तहत नये समय के हिसाब से जुत्तियों को फिर से डिजायन किया। इस लेबल को 2014 में लॉन्च किया गया था। अब वह वापस अपनी जड़ों की ओर लौट आयी हैं और उन्होंने एलांते मॉल, चंडीगढ़ में नीडलडस्ट स्टोर खोला है।शिरीन मान सांघा ने बताया, नीडलडस्ट के पीछे की सोच यह रही है कि सबसे अच्छे भारतीय हस्तशिल्प यानी जुत्तियों को फिर से नया आकार व रूप-रंग दिया जाये, जो अंतर्राष्ट्रीय फैशन के हिसाब से निरंतर बदलता रहे।शिरीन ने प्रियंका चोपड़ा के मेहंदी समारोह के लिए उन्हें खुद और अपनी टीम के कुशल कारीगरों द्वारा तैयार की गयी जुत्तियों के साथ स्टायल किया था। गौरतलब है कि जोधपुर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सितारों से भरी शादी के दौरान वहां एक विशेष बाजार स्थापित किया गया था, जिसमें नीडलडस्ट ने एक विशेष पॉप अप स्थापित किया, जिसमें नई शैलियों के साथ अबू जानी संदीप खोसला एक्स नीडलस्ट कलेक्शन प्रदर्शित किया गया था। खूबसूरत सुपरस्टार दुल्हन ने भी शादी के दौरान नवीनतम शैलियों की जुत्तियां पहनीं थीं। इतना ही नहीं, शिरीन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम करते हुए, दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह की शादी में लेक कॉम्बो में भी अपना विशेष मेहंदी टोकन तैयार किया था। दीपिका ने विशेष रूप से नीडलस्ट द्वारा फॉरएवर लव और मेफेयर जुत्तियों के लिए बनाई गई विशेष पोटलीस की डिजाइन और पैकेजिंग की तारीफ की थी।शिरीन ने बताया कि मैं शिल्प से प्यार करती हूं, क्योंकि मैंने एक बच्ची के रूप में अपनी मां के पैरों में हमेशा ही पंजाबी जुत्तियां देखी हैं। लेकिन पहला प्रयोग तब हुआ, जब मेरी शादी हो रही थी और मुझे सुंदर, पॉप रंग की जुत्तियों की कमी का एहसास हुआ। फिर शादी के दौरान मैंने घुंघरूओं से सजी अपनी जुत्तियों को डिजाइन करने का फैसला किया और इसे बहुत सराहना मिली।
शिरीन आगे कहती हैं, नीडलडस्ट का रोमांचक नया स्टोर चंडीगढ़ में अपनी तरह का पहला अनुभवात्मक स्टोर है, जिसमें प्रत्येक एलीमेंट को ब्रांड के सौंदर्य के हिसाब से जोड़ा गया है। इसके लिए कच्चे माल के रूप में, पाइन वुड, गोल्ड ब्रास, भारतीय संगमरमर और जूट आदि का प्रयोग किया गया है। पहली बार, स्वारोवस्की के सहयोग से नीडलडस्ट चंडीगढ़ स्टोर में अपने संरक्षकों को विशेष कस्टमाइजेशन सर्विस देगी। नीडलडस्ट के चंडीगढ़ आउटलेट में स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ-साथ ऑटम-विंटर कलेक्शन को भी दर्शाया गया है। नए रोमांचक स्टोर में अबू जानी संदीप खोसला एक्स नीडलस्ट जुत्तियां भी मौजूद हैं।शिरीन ने आगे कहा, स्टोर में एक बिना चमड़े वाले वीगन कलेक्शन की की एक विस्तृत श्रृंखला भी है। इसके तहत, स्लिप ऑन म्यूल्स उपलब्ध हैं, जो फॉक्स लैदर का एक विकल्प हैं। हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर म्यूल्स की जुत्तियों को आगे बढ़ा रहे हैं, जो फैशनेबल यात्रियों से प्रेरित हैं। जहां तक जुत्तियों का सवाल है, हमने इन्हें वेस्टर्न आउटफिट के साथ अच्छी तरह से पेयर करने के लिए रिसर्च की है। यह मेरी लाइन की एक खासियत है। पिछले कुछ वर्षों में नीडलडस्ट ने आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय, दिशा पटानी, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, कंगना रनौत, कृति सेनन, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान, तापसी पन्नू को इन जुत्तियों से जोड़ कर बॉलीवुड में एक मजबूत मुकाम हासिल किया है।
Home
Citizen Awareness Group शिरीन मान ने पंजाबी जुत्ती को इन्डोवेस्टर्न फैशन व बॉलीवुड स्टाइल में...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020