चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा स्थापित आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स (आईसीआईसीआई एकेडमी की स्थापना आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के युवाओं को निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की गई] ताकि उन्हें एक स्थायी आजीविका कमाने में मदद मिल सके।मोहाली में आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर पर वंचित युवाओं को निशुल्क स्किल ट्रेनिंग दी जाती है और यहां आठ पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाते हैं] प्रत्येक कोर्स तीन महीने का है। तकनीकी पाठ्यक्रमों में इलेक्ट्रिकल एंड होम अप्लायंस रिपेयर‘रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग रिपेयरिंग‘सेंट्रल एयर कंडीशनिंग‘टू व्हीलर थ्री व्हीलर टेक्नीशियन‘ट्रेक्टर मैकेनिक‘पंप्स एंड मोटर‘ शामिल हैं] जबकि गैर-तकनीकी कोर्सेज में ‘ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन‘ और ‘सेलिंग स्किल्स‘ हैं। जिन युवकों ने कम से कम 8 वीं कक्षा तक शिक्षा पूरी की है और जो 18-30 वर्ष की आयु के हैं] वे इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।24 अगस्त] 2016 को स्थापित आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स के मोहाली कंद् ने अब तक 5]660 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है। एकेडमी ने पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए ब्लू स्टार लिमिटेड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया फाउंडेशन, वोल्टास लिमिटेड] टीवीएस ट्रेनिंग सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा क्रॉम्प्टन और टैली सॉल्यूशंस के साथ ज्ञान साझेदार के रूप में समझौता किया है। इसने केंद्र में प्रशिक्षित होने वाले छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नियोक्ताओं के साथ उद्योग भागीदार के रूप में करार किया है। रिलायंस स्मार्ट, पीवीआर सिनेमाज, हिंदुजा लेलैंड फाइनेंस लिमिटेड, टीम लीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन जैसे संगठनों ने मोहाली में एकेडमी के सेंटर से प्रशिक्षुओं की भर्ती की है। वर्तमान में एकेडमी के मोहाली केंद्र पर 410 युवा प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।आईसीआईसीआई एकेडमी के बारे में जानकारी देते हुए आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के प्रेसीडेंट श्री सौरभ सिंह ने कहा- आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने मोहाली में 2016 में आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स( आईसीआईसीआई एकेडमी का शुभारंभ किया था ताकि वंचित वर्ग के युवाओं को प्रासंगिक कौशल सिखाते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाए जिसकी सहायता से वे स्थायी आजीविका अर्जित कर सकें। मोहाली कंद्र ने अब तक 5]660 विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है। इस कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि 100 फीसदी प्रशिक्षुओं को नौकरी के लिए चुना गया है, जिन्होंने विभिन्न संगठनों के साथ उपयुक्त रोजगार हासिल किया है।अक्टूबर 2013 में अपनी स्थापना से लेकर अभी तक आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स ने देश भर में 25 केंद्र स्थापित किए हैं। कौशल एकेडमी ने 1-27 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया है जिनमें से 48,700 से अधिक महिलाएं हैं। एकेडमी का लक्ष्य वंचित युवाओं को 12 विधाओं में प्रासंगिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है जैसे बिक्री कौशल, कार्यालय प्रशासन, विद्युत और घरेलू उपकरणों की मरम्मत, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर की मरम्मत,सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, पंप और मोटर मरम्मत, पेंट एप्लीकेशन तकनीक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टू और थ्री व्हीलर सर्विस तकनीशियन, रिटेल सेल्स, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट और होम हेल्थ एड। सभी छात्रों को शिष्टाचार और कलात्मक समझ संचार वित्त जैसे विशिष्ट जीवन कौशल में भी निष्णात किया जाता है जो उन्हें संगठित उद्योग के माहौल के अनुकूल बनाने में मदद करते हैं। प्रशिक्षण के अलावाए आईसीआईसीआई अकादमी में प्रशिक्षुओं को पोशाक,भोजन और पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जरूरी सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।आईसीआईसीआई एकेडमी क्षेत्र विशेष की जरूरतों के आधार पर कई चैनलों के माध्यम से लक्षित क्षेत्र तक अपनी पहुंच बनाती है। इसमें विभिन्न समुदायों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, राज्य के विभिन्न हिस्सों में युवा परामर्श सत्र की व्यवस्था करना राज्य सरकार की मदद लेना, उम्मीदवारों को संगठित करना, एनजीओ से सहायता लेनाए संदर्भों का मूल्यांकन करना और नियोक्ताओं के संदर्भ के साथ उम्मीदवारों के लिए वॉक-इन का आयोजन करना शामिल है।
Home
Citizen Awareness Group आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स ने 5660 से अधिक वंचित युवाओं को प्रशिक्षित...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020