चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। अब सिर्फ एक क्लिक से अंतरराष्ट्रीय स्टॉक्स में निवेश करना मुमकिन है, यह कहना है पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के चेयरमैन एवं सीईओ नील पराग पारिख का। वह आज यहां चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पारिख स्वतंत्र वित्तीय सलाहकारों और रजिस्टर्ड निवेश सलाहकारों को संबोधित करने और पीपीएफएएस एमएफ की निवेश यात्रा में साझीदार बनने के लिए उन्हें आमंत्रित करने हेतु शहर में थे।इस मौके पर पारिख ने कहा, भारत के सबसे समृद्ध शहर चंडीगढ़ में म्यूचुअल फंड में निवेश की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। हमें उत्तरी क्षेत्र से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। हम समान मानसिकता वाले वितरकों और निवेशकों के साथ साझेदारी करना जारी रखेंगे। भले ही हमारा नजदीकी कार्यालय दिल्ली में है, लेकिन हमारे रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट और सीएएमएस, जिनका कार्यालय चंडीगढ़ में है, एप्लीकेशन फॉर्म के लिए हमारे कलेक्शन एजेंट के रूप में दोहरी भूमिका निभाते हैं। वे हमारे निवेशकों और वितरकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी करते हैं। पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड वैल्यू इन्वेस्टिंग के सिद्धांतों का उपयोग करते हुए धन का प्रबंधन करता है। इसके लगभग 1.25 लाख निवेशक हैं और वर्तमान में यह लगभग रु. 2,537 करोड़ की संपत्ति का प्रबंधन करता है। चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब मिलकर, इसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) और यूनिटधारक आधार में करीब 4त्न का योगदान करते हैं। इसकी प्रमुख स्कीम, पराग पारिख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (पीपीएलटीईएफ) उन गिनी-चुनी भारतीय म्यूचुअल फंड योजनाओं में से एक है, जो भारतीय और विदेशी शेयरों में निवेश करती हैं। नवीनतम फैक्टशीट के अनुसार, मई 2013 में स्थापना के बाद से इसने अपने निवेशकों के लिए प्रति वर्ष 15.80 प्रतिशत (सीएजीआर) का रिटर्न दिया है। इस प्रमुख स्कीम के अलावा, पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड दो अन्य स्कीमों की पेशकश भी करता है। पराग पारिख टैक्स सेवर (पीपीटीएसएफ) तीन साल की वैधानिक लॉक इन अवधि वाली एक इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम है, जो धारा 80सी के तहत आयकर लाभ प्रदान करती है। पराग पारिख लिक्विड फंड एक ऐसी स्कीम है जो अपेक्षाकृत सुरक्षित रिटर्न की पेशकश पर केंद्रित है। यह भी निवेशकों को सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी) के जरिए पीपीएलटीईएफ में निवेश शुरू करने में मदद करने वाले एक प्लेटफॉर्म के रूप में दोहरी भूमिका निभाती है। पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड का शुमार सबसे आसान रूप से सुलभ फंड हाउस में किया जाता है। सोशल मीडिया पर सक्रिय उपस्थिति के साथ ही, यह भारत का एकमात्र ऐसा फंड हाउस है जो अपने यूनिट धारकों के लिए एनुअल जनरल मीटिंग्स (एजीएम) आयोजित करता है। पीपीएफएएस सेल्फ इन्वेस्ट नामक मोबाइल और वेब ऐप चलाता है, जो निवेशकों को डेस्कटॉप पर काम करने की बाध्यता से मुक्त करता है और उन्हें अपने एंड्रॉइड और आईओएस (एपल) एनेबल्ड डिवाइसेस से बगैर किसी परेशानी के ट्रांजैक्ट करने और जब जरूरत हो अपनी होल्डिंग्स देखने की सुविधा देता है।
Home
Citizen Awareness Group पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड एक क्लिक से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निवेश हुआ आसान...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020