एक ओर सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर इन सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाला स्टाफ बच्चों को शिक्षा का ज्ञान देने की बजाय खुद आपस में उलझ रहा है। इसकी ताजा मिसाल उस समय देखने को जब जिला तरनतारन के सीमावर्ती कस्बा खेमकरण के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या में एक लेक्चरर ने अपने ही स्कूल की महिला प्रिसिंपल को उसकी बदली के आर्डर की कापी देते समय दुर्व्यवहार किया। इसका वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने लेक्चरर हाकम सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि स्कूल की प्रिंसिपल कंवलजीत काैर की ओर से स्कूल में अनुशासन को लेकर सख्ती के किए जाने के बाद स्टाफ उनका कहा नहीं मानता था। इसी संबंध में स्टाफ ने उनके खिलाफ एक शिकायत भी विभाग को थी।
स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल में कुछ महीने से चल रहा विवाद
प्रिंसिपल कंवलजीत कौर के अनुसार वह 16 अक्टूबर 2018 से स्कूल में प्रिंसिपल हैंं। उनकी ओर से स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के लिए स्टाफ को आदेश दिए गए थे। इसके बाद स्टाफ ने उनके प्रति अड़ियल रवैया अपनाना शुरू कर दिया। स्कूल के ही हिस्ट्री के लेक्चरर हाकम सिंह ने स्टाफ को उनके खिलाफ भड़काया। स्टाफ उनका कहे पर काम करने की बजाय दुर्व्यवहार करना था। इसी के चलते 23 अक्टूबर को हाकम सिंह व समूह स्टाफ ने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिख कर उनके खिलाफ झूठी शिकायत की। इसके बाद हाकम सिंह उनके पास उनकी बदली कपूरथला हाेने के आर्डर लेकर आया। ऑर्डर देते समय हाकम ने उससे दुर्व्यवहार किया। उनका मजाक उड़ाया। इसकी शिकायत उन्होंने शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सुखजीतपाल सिंह को की। इस पर 7 नवंबर को डायरेक्टर ने ऑर्डर जारी कर लेक्चरर हाकम सिंह को मुअत्तल कर दिया गया है। दूसरी ओर हाकम सिंह से संपर्क किया गया तो उनका फोन बंद आ रहा था।
प्रिंसिपल कंवलजीत कौर
जांच के बाद ही लेक्चरर पर कार्रवाई की गई: डीईओ
डीईओ सेकंडरी सतनाम सिंह का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से मामले की जांच करने के बाद खेमकरण के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल कन्या के हिस्ट्री के लेक्चरर हाकम सिंह को मुअत्तल करने के आदेश जारी हुए हैं।