यहां जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर माया गार्डन मैग्नशिया टी-प्वॉइंट के नजदीक पीआर-7 को जोड़ने के लिए ट्रैफिक लाइटें लगाने की जरूरत है।
पिछले दो साल से यहां ट्रैफिक लाइट लगाने का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कुछ नतीजा सामने नहीं आया है। अगर यहां ट्रैफिक लाइट लगती है तो मोहाली से डेराबस्सी की ओर वाया पीआर-7 रोड से आने वाले ट्रैफिक को इस टी-प्वॉइंट पर मैक्डोनाल्ड चौक तक रॉन्ग साइड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही ट्रैफिक भी स्मूथ चलेगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस टी-प्वॉइंट पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए नेशनल हाईवे को कया गया था। यहां पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाती है तो हाईवे पर ट्रैफिक आसानी से चल सकेगा।
मैक्डोनाल्ड चौक के पास रॉन्ग साइड चलने वाली गाड़ियों की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित होता है। मोहाली से पीआर-7 पर चलकर रोजाना हजारों वाहन डेराबस्सी की ओर निकलते हैं। यहां पीआर-7 चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर सीधे नहीं जुड़ी है। माया गार्डन मैग्नीशिया के पास हाईवे पर कट नहीं है। ऐसे में करीब आधा किलोमीटर की दूरी तक ट्रैफिक को रॉन्ग साइड चलना पड़ता है। पुलिस ने हाईवे तक पहुंचने से पहले ही ट्रैफिक को पीआर-7 पर पहले ही डायवर्ट तो कर रखा है ताकि रॉन्ग साइड न चलना पड़े लेकिन पुलिस की गैर-मौजूदगी में लोग इसकी परवाह नहीं करते और रॉन्ग साइड ही चलते हैं।
रोजाना शाम को यहां मैक डोनाल्ड चौक से लेकर सिंघपुरा चौक तक ट्रैफिक जाम हो जाता है। लोगों के लिए यहां पीआर-7 के लिए चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर सीधी एंट्री जरूरी है। यहां एंट्री मिलने से ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। इससे हजारांे लोगांे को राहत मिलेगी।
लाइट लगे तो आसानी से दौड़ेगा ट्रैफिक…यहां ट्रैफिक लाइट लग जाए तो मैक्डोनाल्ड चौक के पास ट्रैफिक आसानी से चलेगा। इसलिए यहां ट्रैफिक लाइट लगानी बहुत जरूरी है। माया गार्डन मैग्नीशिया के पास हाईवे पर कट नहीं होने के चलते ट्रैफिक को आधा किलोमीटर तक रॉन्ग साइड चलना पड़ता है। इस रोड को अभी नगला गांव के पास नाले तक बनाया गया है। पर इसके आगे करीब तीन किलोमीटर सड़क जो पंचकूला के सेक्टर 20 और 21 के पास से होकर आगे ताऊ देवीलाल स्टेडियम तक बननी है। माया गार्डन सिटी से पीरमुछल्ला तक इस रोड का अहम हिसा है। पंचकूला के सेक्टर-20-21 की डिवाइडिंग से होकर, पीरमुछल्ला, जीरकपुर और आगे मोहाली में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक बन रही इस सड़क का लोगों को इंतजार है।
-संजीव कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज, जीरकपुर