- तीन टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
- ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रन बनाए, एश्टन एगर ने दो विकेट लिए
Dainik Bhaskar
Nov 06, 2019, 09:38 AM IST
खेल डेस्क. तीन मैच की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 151 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फखर जमान (2), हारिस सोहेल (6), मोहम्मद रिजवान (14) और आसिफ अली (4) के सस्ते में आउट होने से एक वक्त टीम का स्कोर 4 विकेट पर 70 रन हो गया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम (50) और इफ्तिखार अहमद (62*) की बदौलत टीम का स्कोर 6 विकेट पर 150 रन तक पहुंचा। इफ्तिखार ने 34 गेंद खेलते हुए 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं बाबर आजम का बतौर कप्तान ये दो मैच में दूसरा अर्धशतक था। ऑस्ट्रेलिया के एस्टन एगर ने दो विकेट लिए।
वॉर्नर ने 20 और फिंच ने 17 रन बनाए
जवाब में पाकिस्तान ने 48 रन पर दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (20) और कप्तान एरॉन फिंच (17) के विकेट गिरा दिए, लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 51 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 9 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी। मैक्डरमॉट ने भी 21 रन बनाए। स्मिथ को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
6 पाक बल्लेबाज मिलकर 48 गेंद पर 48 रन ही बनाए
पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार और बाबर ने मिलकर 72 गेंद पर 112 रन बनाए। लेकिन बाकी छह बल्लेबाजों ने मिलकर 48 गेंद पर 48 रन ही बनाए। यही टीम को भारी पड़ा। बाबर के इस साल टी-20 में 1601 रन हो गए हैं। एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने में उनसे आगे क्रिस गेल (2015 में 1665 रन) और विराट (2016 में 1614 रन) हैं। बाबर को अभी इस साल एक टी-20 और खेलना है।
संक्षिप्त स्कोरबोर्ड
टॉस- पाकिस्तान, बल्लेबाजी
पाकिस्तान: 150/6 (20 ओवर); इफ्तिखार- 62*, एगर- 2 विकेट।
ऑस्ट्रेलिया: 151/3 (18.3 ओवर); स्मिथ- 80*, इरफान- 1 विकेट।