जगाधरी की श्री गोशाला कमेटी की ओर से शनिवार को 113वां गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। गोभक्तों ने गाय माता को गोग्रास खिलाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। अलसुबह चार बजे शुरू हुआ गाय माता की पूजा-अर्चना का सिलसिला देर शाम तक चला। शाम के वक्त गोशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
इसमें नन्हें बच्चों ने श्रीकृष्ण लीलाओं से संबधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। श्री गोशाला कमेटी प्रधान प्रवीन कुमार गर्ग, सचिव जोरा सिंह चहल ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर सुबह 4 बजे से भक्तजनों द्वारा गाय माता की पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे गाय माता की पूजा-अर्चना के लिए गोशाला में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती चली गई। भक्तजनों ने गाय माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तिलक लगाया। मैनेजमेंट ने गोभक्तों की अस्था के मद्देनजर भगवान श्रीकृष्ण-राधा तथा गाय के चित्रों वाले कैलेंडर छपवाकर श्रद्धालुओं को वितरित किए। उन्होंने बताया कि गोशाला में 1030 गोवंश हैं।
अधिकतर गायों को तस्करों से छुड़वाया गया है। शाम को गोशाला में हुई भजन संध्या तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। मौके पर कमेटी के उपप्रधान सीताराम मित्तल, सहसचिव विपिन मित्तल, कोषाध्यक्ष कुलबीर सिंह, सदस्य सुरेंद्र मदान, संजय शर्मा, आशीष मित्तल, सुल्तान सिंह, राजेश मोहन बंसल, योगेश गर्ग तथा विनोद शर्मा व अन्य मौजूद रहे।