Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हवा जहरीली हुई तो बढ़ गई एयर प्यूरीफायर की डिमांड, ऑनलाइन भी खूब बिक रहे ये गैजेट्स

0
90

  • एयर प्यूरीफायर की ऑनलाइन कीमत 5000 रुपए से शुरू हो जाती है
  • हवा को साफ करने के लिए इसमें लगे होते हैं 4 अलग तरह के फिल्टर

Dainik Bhaskar

Nov 04, 2019, 07:45 PM IST

गैजेट डेस्क. इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली के साथ दूसरे कई शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। गुड़गांव में एक्यूआई 800 के पार पहुंच गया है। ऐसे में घर के अंदर की हवा साफ हो इसके लिए एयर प्यूरीफायर बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। ये घर के अंदर की हवा साफ रखने के साथ सांस के जरिए फेंफड़ों में जाने वाली गंदगी को भी रोकते हैं। भारतीय बाजार में फिलिप्स, श्याओमी, मारक्यू, ब्लू स्टार, हैवल्स, हिंडवेयर, कैंट, हनीवैल जैसी कई कंपनियों को एयर प्यूरीफायर आ रहे हैं।

ऐसे काम करता है एयर प्यूरीफायर

how to work air purifier (2)

एयर प्यूरीफायर में कई अलग तरह के फिल्टर लगे होते हैं, जो हवा में मौजूद वैक्टीरिया और गंदगी को रोककर हवा को साफ करते हैं। इस काम में कमरे के साइज के हिसाब से 15 से 30 मिनट का समय लग जाता है। इसमें हेपा, कार्बन, आयोनिक जनरेटर और अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन जैसे चार फिल्टर होते हैं।

कार्बन फिल्टर कणों के साथ गंध खत्म करता है। हेपा मेकैनिकल एयर फिल्टर होता है, जो दूषित तत्वों को अपनी तरफ खींचता है। ये 99.97 फीसदी डस्ट पर पकड़ रखता है। आयोनिक फिल्टर एयर क्लीनिंग का काम करता है। वे हवा में मौजूद 0.01 माइक्रोन्स साइज वाले कणों खत्म करता है। अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन की मदद से हवा में मौजूद जर्म्स और वायरस खत्म होते हैं।

एयर प्यूरीफायर की कीमत

how to work air purifier (2)

मॉडल कीमत
Havells AP20 9,200 रुपए
Blue Star BS-AP300DAI 7,190 रुपए
Philips AC0820/20 7,299 रुपए
Mi AC-M8-SC 6,499 रुपए
MarQ MARQAP320 7,599 रुपए
Philips AC1211/20 7,449 रुपए
Hindware AP-A8400UIN 4,999 रुपए
KENT Aura 7,250 रुपए
Honeywell HAC25M1201W 7,999 रुपए