- पावर प्लेयर के कॉन्सेप्ट पर विचार हो रहा, अंतिम फैसला बाकी
- इस कॉन्सेप्ट को आईपीएल की गवर्निंग बॉडी के सामने रखा जाना बाकी
Dainik Bhaskar
Nov 05, 2019, 09:16 AM IST
खेल डेस्क. आईपीएल को और रोचक बनाने के लिए लीग में जल्द ही पावर प्लेयर का कॉन्सेप्ट देखने को मिल सकता है। इसके तहत टीमें 11 नहीं, बल्कि 15 खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती हैं। इनमें से कोई भी खिलाड़ी, किसी भी दूसरे खिलाड़ी को मैच के किसी भी मोड़ पर रिप्लेस कर सकता है। आम तौर पर टीमें कोई विकेट गिरने या ओवर खत्म होने पर किसी खिलाड़ी को सब्सिट्यूट कर सकती हैं।
अभी ये नियम बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा गया है, जिन्हें ये पसंद आया है। अभी इस कॉन्सेप्ट को आईपीएल की गवर्निंग बॉडी के सामने रखा जाना बाकी है। आज यानी मंगलवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेड ऑफिस में मीटिंग होनी है, जिसमें पावर प्लेयर के कॉन्सेप्ट पर बात होगी। बात बन गई तो अगले सीजन से ही ये नियम लागू हो सकता है।
‘टीमें मैच से पहले प्लेइंग-11 नहीं, बल्कि प्लेइंग-15 की घोषणा किया करेंगी’
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस नियम को समझाते हुए बताया- ‘अगर ये नियम लागू हुआ तो टीमें मैच से पहले प्लेइंग-11 नहीं, बल्कि प्लेइंग-15 की घोषणा किया करेंगी। अब जरा सोचिए कि किसी टीम को आखिरी ओवर में 20 रन बनाने हैं। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोई विकेट गिरता है और वो टीम आखिरी ओवर खेलने के लिए आंद्रे रसेल को उतार देती है, जिन्होंने अब तक मैच में कोई गेंद ना तो फेंकी है, ना खेली है। रसेल आकर मैच जिता देते हैं। ये बेहद रोमांचक होगा।’
अगर मंगलवार को होने वाली बैठक में पावर प्लेयर को लेकर सहमति बनती है तो इसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया जा सकता है। वहां ये नियम कारगर रहा तो आईपीएल में भी लागू होगा।