- जेएंडके से धारा 370 हटाए जाने के बाद आईएसआई से मिल रही हैं धमकियां
- आईबी के अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस ने भी सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा कर दिया है
Dainik Bhaskar
Nov 01, 2019, 09:13 AM IST
चंडीगढ़. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार भारत में आतंकी गतिविधियों को देने की फिराक में हैं। पिछले दिनों हथियारों के साथ कुछ आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब फिर से आईएसआई के खतरे को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने पंजाब पुलिस को अलर्ट कर दिया है। सूत्रों के अनुसार आईबी ने पुलिस को अलर्ट किया है कि आईएसआई दोबारा फिर भारत में किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, इसलिए सतर्कता बरती जाए और चौकसी बढाई जाए। अब आईबी के अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस ने भी सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा कर दिया है।
डीजीपी ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की बैठक
आईबी के अलर्ट के बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुला ली है। यह मीटिंग शनिवार को चंडीगढ़ में होगी। इसमें पंजाब पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ डीजीपी द्वारा नये प्रबंधों किए जाने पर भी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी ताकि किसी भी स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और लोगों की जानमाल का नुकसान न हो। इसके साथ आतंकियों के मंसूबों को पूरी तरह निस्तानाबूद करने के लिए भी पुलिस तैयार रहे। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस हालांकि पहले से आईएसआई के खतरे को भांपते हुए चौकस है और सभी क्षेत्रों में भरपूरे सिक्योरिटी व्यवस्था की गई है। वहीं पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में विशेष सिक्योरिटी जोन बनाई गई है।
फिर आईबी के अलर्ट के देखते हुए पंजाब पुलिस को दोबारा सतर्क कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है। इस दौरान सभी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी ताकि कहीं कोई चूक न रहे। कुछ समय पूर्व जम्मू की सीमा पर पंजाब पुलिस द्वारा एक ट्रक हथियारों से सहित चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद खुलासा हुआ था कि आईएसआई पंजाब के आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में है। वहीं तरनतारन में कई बार ड्रोन देखा गया यहां तक उसके जरिये हथियारा भी भारत भेजने की कोशिशें की जा रही है। इसी के चलते आईबी लगातार आईएसआई की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}