Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सिर्फ 32,499 रुपए में आपका हो सकता है OnePlus 7T स्मार्टफोन

0
78

Dainik Bhaskar

Oct 30, 2019, 04:14 PM IST

नेवर सैटल’ टैगलाइन के साथ भारतीय यूजर्स के बीच जबरदस्त लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफान OnePlus की लेटेस्ट 7T सीरीज अब आपको और भी बेजोड़ ऑफर्स के साथ मिल रही है। शानदार फीचर्स, दमदार प्रोसेसर और अविश्वसनीय कैमरा क्वालिटी वाले OnePlus 7T पर अब आपको 5,500 रुपए और OnePlus 7T Pro व OnePlus 7 Pro फोन पर 8,000 रुपए तक की बचत का शानदार मौका मिल रहा है। OnePlus ने अपने नए ऑफर्स 26 अक्टूबर से 16 नवंबर 2019 तक की अवधि के लिए खुले रखे हैं। जानते हैं कि आप किस तरह से इन आफर्स का का फायदा उठा सकते हैं—

32,499 रुपए में मिलेगा OnePlus 7T  
यदि आप 8+128 GB के साथ OnePlus 7T फोन लेना चाहते हैं तो यह अब आपको सिर्फ 32,499 रुपए में मिल सकता है। इसकी एमआरपी 37,999 रुपए है, लेकिन आप रेफरल कोड, एक्सचेंज आफर और इंस्टेंट कैशबैक का इस्तेमाल कर इस पर 5,500 रुपए की अविश्वसनीय बचत कर सकते हैं। इस फोन के साथ आपको रेफरल कोड के जरिए 2000 रुपए, एक्सचेंज ऑफर के जरिए 2000 रुपए और HDFC कार्ड पर 1500 रुपए इंस्टेंट कैशबैक के रूप में बचा सकते हैं। इस तरह आपको OnePlus 7T पर 5,500 रुपए का फायदा मिल रहा है। इस फोन पर आप 3 महीने की नो—कोस्ट इएमआइ का फायदा भी ले सकते हैं।

45,999 रुपए में मिलेगा OnePlus 7T Pro
यदि आपको 8+256 GB के साथ OnePlus 7T Pro फोन पसंद है तो यह अब आपको सिर्फ 45,999 रुपए में मिल सकता है। इसकी एमआरपी 53,999 रुपए है, लेकिन आप रेफरल कोड, एक्सचेंज आफर और इंस्टेंट कैशबैक का इस्तेमाल कर इस पर 8,000 रुपए की अविश्वसनीय बचत कर सकते हैं। इस फोन के साथ आपको रेफरल कोड के जरिए 2000 रुपए, एक्सचेंज ऑफर के जरिए 3000 रुपए और HDFC कार्ड पर 3000 रुपए इंस्टेंट कैशबैक के रूप में बचा सकते हैं। इस तरह आपको OnePlus 7T Pro पर 8,000 रुपए का लाभ मिल रहा है। इसी तरह 8,000 रुपए के आफर्स का लाभ आप OnePlus 7 Pro फोन के साथ भी उठा सकते हैं। दोनों ही फोन पर आप 6 महीने की नो—कोस्ट इएमआइ का फायदा भी ले सकते हैं।  

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के फीचर्स –

  • कैमरा
    OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं।
     
  • प्रोसेसर
    OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं।
     
  • डिस्प्ले
    OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है।
     
  • बैटरी
    OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है।