- Hindi News
- National
- Former PM Manmehan will go to the first batch to visit Kartarpur Sahib
- प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे, इसी दिन पहला जत्था रवाना होगा
- केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी का नाम भी पहली सूची में
- गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर भारत-पाकिस्तान ने कॉरिडोर का निर्माण किया
- 24 अक्टूबर को दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे
Dainik Bhaskar
Oct 30, 2019, 09:35 AM IST
जालंधर/नई दिल्ली. करतारपुर काॅरिडाेर से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले भारतीय जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह शामिल हाेंगे। केंद्र सरकार के सूत्राें ने बताया कि पहले जत्थे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत काैर बादल और पंजाब के सांसद-विधायक भी शामिल हैं। भारत ने मंगलवार काे गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 575 लाेगाें की सूची पाकिस्तान काे साैंपी।
- गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर भारत-पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया है। भारत ने सीमा से गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक तक कॉरिडोर बनाया है। 24 अक्टूबर को दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को भारत की तरफ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन पहला जत्था करतारपुर रवाना होगा। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जत्थे की अगुआई करेंगे। गुरुद्वारे में कार्यक्रम के बाद जत्था वापस पंजाब आ जाएगा। गुरुनानक देव ने जीवन के अंतिम क्षण करतारपुर में ही गुजारे थे।
ननकाना साहिब में नगर कीर्तन की इजाजत नहीं मिली
इसबीच, खबर मिली है कि पाकिस्तान सरकार ने एसजीपीसी और डीएसजीएमसी के साथ पंजाब सरकार के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल काे ननकाना साहिब में अखंड पाठ और नगर कीर्तन की इजाजत देने से इनकार कर दिया। जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह और सेंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी सहित पंजाब सरकार के मंत्री, विधायक, नेता विपक्ष, ब्यूरोक्रेट्स सहित 31 लोगों के नाम जत्थे में शामिल थे।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}