- जिन डिवाइस में ब्लूटूथ नहीं है उनके साथ ऑक्स केबल से कनेक्ट कर सकते हैं
- रेट्रो लुक वाले इस स्पीकर पर कंपनी 12 महीने की वारंटी दे रही है
Dainik Bhaskar
Oct 29, 2019, 05:07 PM IST
गैजेट डेस्क. पोरट्रॉनिक्स ने भारतीय बाजार में नया ब्लूटूथ स्पीकर रॉर लॉन्च कर दिया है। ये स्पीकर 12-12 वॉट के पावरफुल स्पीकर्स से लैस है। यानी ये 24 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। ये कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर भी है। इसे रेट्रो लुक दिया है। जिसके चलते ये काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहा है। इसमें एक हैंडल दिया है, जिससे इसे कैरी करने में आसानी होती है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। इसके साथ कंपनी 12 महीने यानी सालभर की वारंटी भी देती है।
पोरट्रॉनिक्स रॉर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसमें 12 + 12 वॉट के दो स्पीकर्स दिए हैं। जिससे इसका साउंड आउटपुट 24 वॉट हो जाता है। कंपनी का दावा है कि इससे मिलने वाले साउंड की क्वालिटी एकदम क्लियर है। ये घर में होम थिएटर की कमी को पूरा करता है। साथ ही, आउटडोर पार्टी या पिकनिक के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन है।
ये स्पीकर ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फीचर के साथ आता है। यानी पोरट्रॉनिक्स के जिन स्पीकर्स में TWS फीचर दिया है, उन्हें एक साथ वायरलेस कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी अपने कई ब्लूटूथ स्पीकर्स में ये फीचर दे रही है।
इसमें ऑन/ऑफ, प्ले-पॉज, प्रीवियस/नेक्स्ट और मोड का पुश बटन सामने की तरफ दिया है। वॉल्यूम के लिए पुराने रेडियो के जैसा घुमाने वाला बटन दिया है। वहीं, बैक साइड में चार्जिंग USB पोर्ट, लाइट इंडीकेटर, माइक्रो SD स्लॉट, रीसेट की और ऑक्स इन-पोर्ट दिया है।
इस स्पीकर से अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब या अन्य दूसरे वीडियो प्लेटफॉर्म का मजा गई गुना बढ़ जाता है। इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, कम्प्यूटर जैसी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। जिन डिवाइस में ब्लूटूथ नहीं है उनके साथ इसे ऑक्स केबल की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है।
स्पीकर में 6000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। यानी सिंगल चार्जिंग के बाद इस स्पीकर से घंटों तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। ये ब्लैक कलर में आता है। वहीं, इस पर मेटेलिक ग्रिल दी है।