जीरकपुर नगर परिषद में वाॅटर और सीवरेज की सर्विस के लिए नियुक्त एक ठेकेदार के खिलाफ बलटाना एरिया के पार्षदों में रोष है। कुछ दिन पहले हुई एमसी हाउस मीटिंग में पार्षदों ने आरोप लगाया कि इस ठेकेदार को बदला जाना चाहिए। न तो हमारा फोन उठाता है और ही समय पर पानी की लीकेज ठीक होती है। पार्षद हनुमंत बहुगुणा, हवा सिंह अत्री, प्रवीण शर्मा अन्य ने विधायक एनके शर्मा से कहा कि पब्लिक परेशान है।
पानी की लीकेज समय पर ठीक नहीं होती। दूसरी ओर हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह जाता है। इससे सड़कें भी खराब हो रही हैं, इसलिए ठेकेदार हरजीत सिंह का ठेका कैंसिल किया जाए।
जीरकपुर में एमसी के पास हैं दो ठेकेदार: जीरकपुर शहर में 80 से ज्यादा ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई ली जाती है। शहर को पानी की सप्लाई देने के लिए दो हिस्सों में बांटा गया है। दो ठेकेदार यहां काम कर रहे हैं। पहला ठेकेदार कुलदीप सिंह यहां पिछले एक दशक से एमसी में ठेकेदारी कर रहा है। दूसरा ठेकेदार पंजाब में कांग्रेस सरकार के आने के बाद जीरकपुर एमसी में एंटर हुआ। पहले सारा काम कुलदीप सिंह देखता था। अब दो हिस्सों में दो ठेकेदार शहर में पानी सप्लाई के साथ-साथ सीवरेज सर्विस को भी देखते हैं। स्थानीय निवासी संजय सिंह ने बताया कि पानी की लीकेज कई बार समय पर ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार चार-पांच दिन तक पानी बहता रहता है।
एमसी ऑफिस में जाकर शिकायत करने पर भी कोई फायदा नहीं होता। मेरी शॉप के आगे एक सप्ताह तक भी पानी की लीकेज ठीक नहीं हुई। यह ठेकेदार की गलती है या एमसी अफसरों की, इसका हमें नहीं पता लेकिन पब्लिक का काम समय पर पूरा होना चाहिए। वहीं, बलविंदर सिंह का कहना है कि पीरबाबा रोड पर कई दिनों से पानी की लीकेज हो रही है। करीब 15 दिन बाद लीकेज ठीक हुई। यहां पार्षद व ठेकेदारों की आपस की लड़ाई का नुकसान पब्लिक को हो रहा है।
ठेकेदार ने लगाए पार्षदों पर आरोप…ठेकेदार हरजीत सिंह का आरोप है कि कुछ पार्षद बदतमीजी से बात करते हैं। यहां तक कि गाली-गलौज करने में भी परहेज नहीं करते। मैं पब्लिक को सर्विस समय पर देने के लिए जवाबदेह हूं, न कि पार्षदों की जी हजूरी करने के लिए। अगर पब्लिक का कोई काम समय पर नहीं होता है तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे, जितना एरिया मेरे पास है, वहां अधिकतर लोगों के पास मेरा फोन नंबर है। अगर किसी एरिया में पानी की लीकेज है और मुझे फोन पर उसकी जानकारी मिलती है तो मैं दो घंटे में उस काम काे कर लेता हूं, जबकि इसके लिए पहले लोगों को ऑनलाइन शिकायत करनी पड़ती थी। उसके बाद पार्षदों के चक्कर काटने पड़ते थे। लोगों को 24 घंटे से ज्यादा समय तक लटकना पड़ता था। अब मैं कुछ ही घंटों में शिकायत को निपटा लेता हूं। मंगलवार सुबह यहां बलटाना एरिया में शिकायत आई थी कि पानी की लीकेज है। मैंने कुछ ही घंटे में लीकेज बंद करवा दी। मैं अपना काम समय पर पूरा करता हूं। हमें किसी भी शिकायत पर 24 घंटे के अंदर काम करना होता है। 24 घंटे में अगर काम न हो तो ठेकेदार को नोटिस जारी होता है।