- कर्नाटक की तरफ से बर्थडे बॉय अभिमन्यु मिथुन ने हैट्रिक समेत 5 विकेट लिए, केएल. राहुल ने 52 नाबाद रन बनाए
- तमिलनाडु ने कर्नाटक को 252 रन का लक्ष्य दिया, बारिश की वजह से लक्ष्य संशोधित किया गया
Dainik Bhaskar
Oct 25, 2019, 07:11 PM IST
बेंगलुरु. कर्नाटक ने तमिलनाडु को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी जीत ली है। शुक्रवार को बेंगलुरु में खेला गया फाइनल बारिश से प्रभावित रहा। तमिलनाडु ने पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। कर्नाटक ने 23 ओवर में 146 रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका। वीजेडी नियम के आधार पर कर्नाटक का लक्ष्य 23 ओवर में 87 रन माना गया। इसी आधार पर उसे 60 रन से जीत मिली। कर्नाटक के लिए तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने जन्मदिन पर हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए। लोकेश राहुल ने नाबाद 52 रन बनाए।
तमिलनाडु का औसत प्रदर्शन
तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही। मुरली विजय शून्य पर मिथुन का शिकार बने। रविचंद्रन अश्विन भी 8 रन ही बना सके। अभिनव मुकुंद ने 85, बाबा अपराजित ने 66 और विजय शंकर ने 38 रन बनाए। अंतिम ओवर में मिथुन ने तीन लगातार गेंदों पर शाहरुख खान, एम. मोहम्मद और एम. अश्विन के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। लिस्ट ए क्रिकेट में यह उनकी पहली हैट्रिक और पहली बार ही पांच विकेट हैं। कर्नाटक ने घरेलू एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) चौथी बार जीता है। इसके पहले, 2013-14, 2014-15 और 2017-18 में भी कर्नाटक ही विजेता रहा था।
Winners in 2017-18 🔥
Winners in 2019-20 🔥
Karnataka Lift Fourth #VijayHazare Trophy 🏆🏆🏆🏆#KARvTN @Paytm pic.twitter.com/iu2NEB1CAj— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2019
Players have come off the field as rain interrupts play at M. Chinnaswamy Stadium. 🌧️🌧️
We will be back with more updates.#KARvTN #VijayHazare @paytm pic.twitter.com/xm9hXKBRND— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2019
.@mayankcricket brings up his 5⃣0⃣ from 41 balls. #KARvTN #VijayHazare @Paytm pic.twitter.com/sOVtKbLJEY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 25, 2019
राहुल ने निभाई दोहरी जिम्मेदारी
लोकेश राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपर और ओपनर की दोहरी जिम्मेदारी निभाई। फाइनल में भी उन्होंने यही किया। विकेट के पीछे उन्होंने तीन कैच लिए। बाद में जब तेज बल्लेबाजी की जरूरत थी तो इस काम को भी अंजाम दिया। 72 गेंद पर 52 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 55 गेंद पर 69 रन की तेज पारी खेली।