चुनाव की घोषणा या फिर कहे कि टिकटों के बंटवारे के बाद से लगातार दिन-रात प्रचार में लगे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मतदान के बाद राहत महसूस की हो, लेकिन मतदान के बाद अब उनके समर्थक अपने-अपने इलाके के बूथों का जोड़-तोड़ करने में लग गए हैं। मतदान के बाद जहां कुछ प्रत्याशियों ने अपने सभी कार्यालयों को बंद रखा। वहीं चुनावी टक्कर में शामिल प्रत्याशियों के भी केवल कुछ ही कार्यालय खुले नजर आए। इन कार्यालयों पर भी रोजाना की तरह होने वाली भीड़ कहीं नजर नहीं आई। केवल कुछ इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही इन कार्यालयों पर बैठकर आपस में मंत्रणा करते दिखाई दिए। मतदान के बाद अधिकांश राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मंगलवार को पूरा दिन अपने परिवार के साथ गुजारा और दिन भर आराम करते हुए पिछले दिनों की थकान को दूर करने के साथ ही मतगणना की रणनीति भी बनाई।
यमुनानगर | यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घनश्यामदास अरोड़ा का चुनाव कार्यालय।
निगम के कर्मचारियांे ने रात में ही उतार दिए होर्डिंग
मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों ने 21 अक्तूबर की रात को ही अधिकांश स्थानों पर लगे राजनीतिक प्रत्याशियों के होर्डिंग को उतार दिया था। हालांकि 22 अक्तूबर को भी कुछ स्थानों पर बचे हुए होर्डिंग को उतारने का काम जारी रहा। नगर निगम के कर्मचारियों ने रात में ही मॉडल टाउन में लगे सभी राजनीतिक प्रत्याशियों के होर्डिंग को उतार दिया था, जबकि वर्कशाप रोड, रेलवे फाटक के नजदीक लगे बोर्ड को मंगलवार दिन में उतारा गया।
मतगणना 24 को सुबह 8 बजे से, बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देख सकेंगे परिणाम
यमुनानगर | विधान सभा चुनाव के लिए हुए मतदान के मतों की गणना 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से होगी। इस कार्य को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी मुकुल कुमार ने इन आदेशों में कहा गया है कि मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में आग्नेय शस्त्र, तलवार (सिख समुदाय के प्रतीक कृपाण को छोड़कर), बर्छा, भाला, लाठी, चाकू व अन्य किस्म के हथियार आदि पर पाबंदी रहेगी। मुकुल कुमार ने बताया कि जिले में चार मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें साढौरा विधानसभा के लिए मतगणना केन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जगाधरी, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र हिन्दू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में बनाया गया है। वहीं यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केन्द्र डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय यमुनानगर व रादौर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केन्द्र एमएलएन कॉलेज यमुनानगर में बनाया गया है। मतगणना केंद्रों के बाहर चुनाव परिणाम की जानकारी आमजन को देने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।
मतदान सम्पन्न होने के बाद सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। इन स्ट्रांग रूमों पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम के बाहर अर्ध सैनिक बल और पुलिस फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं।