Dainik Bhaskar
Oct 22, 2019, 06:16 PM IST
गैजेट डेस्क. फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन की कीमतें घटा रही है। चीनी कंपनी ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन A5 2020 में कटौती की है। कटौती सिर्फ इसके 3 जीबी रैम वाले वैरिएंट में की गई है। ग्राहक अब इसे 11990 रुपए में खरीद सकेंगे। हालांकि पहले इस वैरिएंट की कीमत 12490 रुपए थी। फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
फोन को पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है
-
भारत में कीमत
- कटौती के बाद ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11990 रुपए हो गई है जो पहले 12490 रुपए थी।
- हालांकि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13990 रुपए है। इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- फोन को अमेजन और ओप्पो ई-शॉप से खरीदा जा सकता है। फोन डैजलिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
-
ओप्पो ए5 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन सिम टाइम डुअल नैनो सिम प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर ओएस एंड्रॉयड 9 पाई रैम 3 जीबी / 4 जीबी स्टोरेज 64 जीबी रियर कैमरा 12MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+2MP(मोनोक्रोम शूटर)+2MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 8MP कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी बैटरी 5000 एमएएच विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}