Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एसोचैम के स्टार्टअप एलिवेटर पिच का चंडीगढ़ राउंड संपन्न, जम्मू 30 अक्टूबर, ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली में फरवरी 2020 में होगा

0
87

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। मोहाली, नवोदित उद्यमियों के लिए एसोचैम की एक पहल और मंच – स्टार्टअप एलीवेटर पिच सीरीज के चंडीगढ़ राउंड का यहां सफल आयोजन हुआ।पूरे पंजाब से एसोचैम को 100 से अधिक एप्लीकेशन मिली थीं, जिनमें से 15 उभरते स्टार्टअप्स को छांटा गया और उन्हें विश्व स्तर के शिक्षकों, निवेशकों, कंपनियों से मिलने का अवसर दिया गया। ताकि अपने बिजनेस आइडिया को आगे बढ़ाने और फंडिंग व टैक्नोलॉजी पार्टनर खोज में उन्हें वर्षों के अनुभव वाले मार्गदर्शकों से मदद मिल सके।ये स्टार्टअप ज्यादातर एकदम शुरुआती स्तर के थे, यानी 0-2 साल के संचालन और 3 से 5 साल के संचालन का अनुभव रखने वाले। चंडीगढ़ के शीर्ष तीन विजेताओं को अब दिल्ली में फरवरी 2020 में ग्रैंड फिनाले के लिए आमंत्रित किया जाएगा।इसके अलावा, उन्हें वित्त और प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने और वेंचर कैपिटलिस्टों, शिक्षकों और वैश्विक ख्याति वाले स्वतंत्र पेशेवरों के साथ मार्केटिंग साझेदारी करने का भी अवसर मिलेगा।एलिवेटर पिच के तहत, सभी 15 उद्यमियों और संस्थापकों को ज्यूरी सदस्यों के सामने अपनी सेवा या उत्पाद का कांसेप्ट और आइडिया रखने के लिए 300 सेकंड दिए गए थ। ज्यूरी में कई प्रख्यात नाम शामिल थे, जैसे अनिल खेतान, अध्यक्ष, एसोचैम स्टार्टअप काउंसिल; जे डी घई, संस्थापक और सीईओ, संताबंता डॉट कॉम; मृगांक सिंह, सीईओ, आईएसबी मोहाली स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर; श्री रवींद्र चावला, प्रोफेसर, एनडीआईएम; रमन चड्ढा, सह-संस्थापक और सीईओ, एड्रेनो टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; श्री अरविंद मेहन, ईडी, एनसीआई (इंडिया) प्रा. लिमिटेड; श्री जगजीत सिंह माझा, एमडी और सीईओ, पीसीएल ग्रुप तथा अध्यक्ष, के्रडिया, और श्री करणबीर सिंह, कंसल्टेंट प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट, दीप आर्टिफिशियल लिम्ब सेंटर।एसोचैम एलिवेटर पिच के तहत भारत के विभिन्न शहरों से सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप्स का प्रदर्शन किया जाता है, जो नयी सोच रखने वाले और नवोदित उद्यमियों को सामने लाने का काम करता है खेतान ने कहा।उन्होंने कहा, म चंडीगढ़ के विजेताओं को मान्यता देकर अच्छा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वे हमारे समाज और देश के भीतर परिवर्तन की लहर को आगे बढ़ाते हुए अपनी यात्रा जारी रखते हैं, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को उच्च विकास पथ पर आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। एसोचैम स्टार्टअप एलिवेटर पिच सीरीज, 12 शहरों में आयोजित होनी है, जबकि जयपुर, लखनऊ, पुणे और चंडीगढ़ से तीन-तीन विजेता चुने जा चुके हैं। इस संक्षिप्त पड़ाव के बाद अब हम जम्मू की ओर बढ़ रहे हैं जहां 30 अक्टूबर को टॉप स्टार्टअप विजेता बनने के लिए मुकाबला करेंगे, खेतान ने आगे कहा।एसोचैम स्टार्टअप लॉन्चपैड भारत के टियर 2 और 3 शहरों में उभरते स्टार्टअप्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स तक पहुंचा रहा है, जो उन्हें बिजनेस, प्रोडक्ट व मार्केटिंग के लिए जरूरी गाइडेंस दे सकते हैं और उन्हें सही लोगों से जोड़ सकते हैं, ताकि उन्हें फंडिंग प्रोसेस करने के लिए सही मार्गदर्शन दिया जा सके।यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया ‘ पहल का पूरक है, जिससे देश के उभरते उद्यमिता इकोसिस्टम को बल मिलता है। इसमें तीन महीने तक सभी चयनित स्टार्टअप्स को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें गाइड करने की जिम्मेदारी उद्योग के सर्वश्रेष्ठ लीडर्स द्वारा दी जाती है।प्रत्येक स्टार्टअप को निवेशकों के साथ तीन बैठकें करने का अवसर मिलता है और वेसीधे उनसे अपनी बात कर सकते हैं।12 शहरों में से हर एक से तीन यानी कुल 36 फाइनलिस्ट चुने जाते हैं, जिन्हें दिल्ली में फरवरी 2020 में होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। इनमें सें शीर्ष तीन का चयन किया जाएगा। इन्हें कुल 1.5 करोड़ रुपये के पुरस्कार मिलेंगे। टॉप फाइव स्टार्टअप्स को एडब्ल्यूएस (एमेजॉन वेब सर्विस) की ओर से प्रत्येक को 5000 डॉलर मिलेंगे, जबकि अगले 15 स्टार्टअप्स को 2000 डॉलर और बाकी 80 को 1000 डॉलर मूल्य ऋण मिलेगा।पेटीएम इसमें एक भागीदार है, इसलिए उसकी ओर से हर शहर में शीर्ष 3 स्टार्टअप को 12 महीने के लिए मुफ्त पेमेंट गेटवे लेनदेन का एक लाख रुपये का गेटवे बूस्टर मिलेगा। सभी स्टार्टअप्स को सुपर्ब क्लाउड की ओर से 2500 डॉलर का ऋण मिलेगा। छह महीने के लिए जीरो लागत पर विकास केंद्रों के सभी संबद्ध स्टार्टअप्स के लिए रु. 28,500 के क्लाउड टेलीफोनी समाधान मिलेंगे। सेटअप में शामिल हैं – वर्चुअल बिजनेस नंबर और कस्टमाइज्ड आईवीआर सॉल्यूशन; ट्रैकिंग, रिकॉर्डिंग और निगरानी तथा सपोर्ट के लिए एक समर्पित अकाउंट मैनेजर आदि। इसके अलावा, एनडीआईएम (न्यू डेल्ही इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) के इन्क्यूबेशन सेंटर में नि:शुल्क पहुंच प्रदान की जायेगी।