रांची में 10 से 13 अक्टूबर तक हुई 59वीं ओपन राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिन में कांस्टेबल वीरपाल काैर ने 2 कांस्य पदक जीतकर जिला मुक्तसर का मान बढ़ाया है। इस जीत पर एसएसपी राज बचन सिंह संधू ने अपने कार्यालय में वीरपाल कौर को बधाई दी और अागे से अाैर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि जिला मुक्तसर की तहसील गिद्दड़बाहा का गांव घघ्घा से संबंधित कांस्टेबल वीरपाल कौर ने गत दिवस 59वीं ओपन नेशनल एथलेटिक्स चेम्पियनशिन रांची झारखंड गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर हरडल दौड़ में कांस्य व 400 मीटर रिले 8 में कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले भी वीरपाल काैर ने चीन में हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में वह 5 मेडल जीत चुकी हैं।
चीन में हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भी वीरपाल कौर जीत चुकी हैं 5 मेडल
कांस्टेबल वीरपाल की हाैंसला अफजाई करते हुए जिला पुलिस मुखी राज बचन सिंह संधू।
अंडर-18 राज्य स्तरीय खेल की तैयारियों काे लेकर डीसी ने की मीटिंग
मुक्तसर| राज्य स्तरीय खेल अंडर-18 दिनांक 6 से 8 नवंबर तक होने जा रही है। इन खेलों में कुल 21 खेलों के मुकाबले होंगे व 3000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खेलों संबंधी आगामी प्रबंध करने के लिए डीसी एमके अराविंद कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक की व सभी को इन खेलों के लिए प्रबंध करने में सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह मुकाबले जिले के विभिन्न खेल मैदानों में होंगे। बॉक्सिंग के मुकाबले डेरा भाई मस्तान स्कूल, बैडमिंटन के रेड क्रॉस भवन, टेबल टेनिस सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या मुक्तसर, रोलर स्केटिंग व चैस लिटिल फ्लॉवर, जूडो, कुस्ती, फैन्सिंग दशमेश कॉलेज बादल, तीरंदाजी मालवा स्कूल गिद्दड़बाहा, जिम्नास्टिक व कबड्डी गुरुनानक कॉलेज में होंगे। जबकि इन खिलाड़ियों को मुख्य तौर पर मुक्तसर व बादल में ठहराया जाएगा। डीसी ने पानी का प्रबंध करने के लिए मार्केट कमेटी, सफाई नगर के लिए कौंसिल, मेडिकल टीमें तैनात करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट, बिजली बैरीकेटिंग, पानी छुड़ाओं, सुरक्षा प्रबंधों आदि संबंधी विभागों को पाबंद किया है। इस अवसर पर एसडीएम वीरपाल कौर, गोपाल सिंह डीएसपीएच हिना, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अरूण कुमार, सचिव रेड क्रॉस प्रो. गोपाल सिंह, जिला खेतीबाड़ी अधिकारी अनिंदरवीर कौर, जीओजी के जिला इंचार्ज मेजर सिंह औलख आदि उपस्थित थे।
6 से 8 नवंबर तक हाेंगे 21 मुकाबले, 3000 खिलाड़ी लेंगे भाग
नेशनल गतका प्रतियोगिता में पलविंदर नवजोत व गुरपिंदर ने जीते गोल्ड मेडल
जीरा| खालसा स्कूल अमृतसर में नेशनल सत्र के गतका मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में न्यू पैराडाइस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। इसमें प्लस टू साइंस ग्रुप की छात्राओं पलविंदर कौर सुपुत्री गुरजीत सिंह ने अंडर-17 सिंगल सोटी में पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया और अंडर-19 सिंगल सोटी मुकाबलों में नवजोत कौर सुपुत्री गुरपाल सिंह और गुरपिंदर कौर सुपुत्री अमरीक सिंह ने पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रमनदीप कौर सुपुत्री प्यारा सिंह ने फ्री सोटी में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल एमपी तनेजा ने मॉर्निंग प्रेयर में बच्चों को संबोधन करते हुए बताया कि मनुष्य सेहत के लिए खेल अति जरूरी हैं और बच्चों को बढ़-चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए।