दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा तो कारोबारियों की धड़कनें उतनी ही तेज हो रही हैं। डर है कि कहीं सामान सजा का सजा ही न रह जाए। इसका सारा कारण कारोबारियों ने पावरकॉम के सिर डाला है कारोबारियों कहना है कि पावरकट की वजह से ही उनका यह कारोबार चौपट हो रहा है। शुक्रवार को भी यही हाल रहा कटौती का समय 9 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया था, लेकिन देर रात तक बिजली नहीं आई। बाजार में बिजली का सामान बेचने के लिए रखा गया है, लेकिन दिनभर बिजली नहीं होने के चलते यह सामान नहीं बिक रहा है। लोग खरीदारी करने आते हैं तो वह सामान चेक करने की डिमांड करते हैं ऐसे में उन्हें कैसे सामान चेक कराएं यह एक बड़ी समस्या हमारे सामने खड़ी हो गई है। अब रोड जाम के अलावा कोई विकल्प हमारे पास नहीं है।
सख्त चेतावनी : आगे भी अगर पावरकॉम विभाग ऐसा ही लापरवाही से कटौती करता है तो हम रोड जाम करेंगे और अफसरों के खिलाफ धरना देंगे
संजय गिल, कारोबारी
अधिकारी बोले : मेंटेनेंस वर्क के चलते लग रहा है कट, सहयोग करें
मेंटेनेंस वर्क के लिए यह शेड्यूल्ड पावरकट लगाया गया था। इससे कारोबारियों को थोड़ा दिक्कत हो रही होगी। इसके लिए खेद है, बिजली बंद रहने के बारे में लोगों को पहले से जानकारी दे दी गई थी। कई जगहों पर काम पूरा करने के चलते बिजली देर से आ रही है। हमारी कोशिश है कि दिवाली में इस तरह की दिक्कत न आए। इसके लिए कार्य जारी है।
– खुशविंदर सिंह, एक्सईएन, पावरकॉम
निराशा : दो पैसे कमाने को साल भर इंतजार किया, अब कारोबार चौपट
दो पैसे कमाने के लिए पूरे सालभर इंतजार किया है। इन पावरकॉम के अफसरों को इतनी तो समझ होनी चाहिए कि कम से कम त्योहार के मौका न हो। शाम को बिक्री के समय पर मार्केट अंधेरे में डूब जाती है। यह लोगों के साथ ज्यादती है। आगे अगर पावरकॉम ने इस तरह की कटौती की तो कारोबारी रोड जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
गुलशन अरोड़ा, प्रधान, बलटाना प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन