- नदीम ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 424 विकेट ली हैं, वे 19 मैचों में 5 विकेट और पांच मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं
- 2018 में नदीम को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट मैच सीरीज के लिए चुना गया, मगर वे मैच नहीं खेले थे
Dainik Bhaskar
Oct 18, 2019, 10:07 PM IST
नई दिल्ली. कंधे में चोट से जूझ रहे चाइनामैन शैली में गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव रांची टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके जगह पर बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में जगह दी गई है। नदीम झारखंड और इंडिया ए टीम के लिए गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। नदीम ने झारखंड के लिए इस सीजन में बैक टू बैक 50 से अधिक विकेट ली हैं।
30 साल के नदीम ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 424 विकेट ली हैं। वे 19 मैचों में पांच विकेट और 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। 2018 में नदीम को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट मैच सीरीज के लिए चुना गया था, मगर वे एक भी मैच नहीं खेले थे।
कुलदीप ने की कंधे में दर्द की शिकायत
चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा- शुक्रवार को कुलदीप यादव ने बाएं कंधे में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उनके स्थान पर नदीम को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया गया। कुलदीप 17 से 21 सितंबर के बीच भारत-ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ हुआ टेस्ट (अनऑफिशियल) मैच खेला था। इस मैच में भारत-ए को सिर्फ एक ही इनिंग में गेंदबाजी का मौका मिला, जिसमें कुलदीप ने 121 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
आईपीएल के बाद प्रदर्शन में गिरावट
आईपीएल 2019 के बाद से ही कुलदीप यादव के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आईपीएल टूर्नामेंट के नौ मैचों में वे सिर्फ 4 विकेट ले सके थे, यहां उनकी इकोनॉमी 8.66 रन प्रति ओवर थी। इसके बाद हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था और सात मैचों में उन्हें सिर्फ 6 विकेट ही मिले थे। इस दौरान उनका औसत 56.16 था साथ ही इकोनॉमी 5.02 रन प्रति ओवर थी।