- सचिन ने बधाई देते हुए गांगुली को ‘दादी’ कहा
- हरभजन ने लिखा- आप दूसरों को भी सशक्त करते हैं
Dainik Bhaskar
Oct 16, 2019, 04:52 PM IST
खेल डेस्क. बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम तय होने के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई दी। हरभजन लिखा, ‘आप एक ऐसे नेतृत्वकर्ता हैं जो दूसरों को भी लीडर बनने के लिए सशक्त करते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए आपको ढेर सारी बधाइयां.. आगे के लिए आपको मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।’ उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी गांगुली को बधाई दी।
हरभजन के ट्वीट का जवाब देते हुए गांगुली ने लिखा, ‘भज्जू आपका धन्यवाद। आपके समर्थन की जरूरत फिर से उसी तरह से है, जिस तरह आप एक छोर से भारत को मैच जिताने के लिए गेंदबाजी करते थे।’ हरभजन सिंह ने डेब्यू तो अजहर की कप्तानी में की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी गांगुली की कप्तानी में ही मिली।
Thank u bhajju …need your support in the same manner as u bowled from one end for india to win matches ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 16, 2019
सचिन ने लिखा- आप भारतीय क्रिकेट को सेवाएं देना जारी रखेंगे
तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए गांगुली को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए चयनित होने पर दादी आपको बधाई। मुझे यकीन है आप हमेशा की तरह भारतीय क्रिकेट को सेवाएं देना जारी रखेंगे, जैसा कि आप करते रहे हैं। कार्यभार संभालने वाली नई टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।’ अपने ट्वीट में सचिन ने गांगुली के लिए ‘दादा’ की बजाए ‘दादी’ शब्द का इस्तेमाल किया, क्योंकि वे उन्हें प्यार से ‘दादी’ ही कहते हैं। इस बात का खुलासा खुद सचिन ने एक इंटरव्यू में किया था।
Congrats on being elected the @BCCI President, Dadi.
I am sure you will continue to serve Indian Cricket like you always have!🏏
Best wishes to the new team that will take charge. pic.twitter.com/ucGnOi0DRC— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 15, 2019
सहवाग ने लिखा- देर है अंधेर नहीं
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सहवाग ने गांगुली को बधाई देते हुए लिखा, ‘ढेर सारी बधाइयां दादा सौरव गांगुली, देर है अंधेर नहीं। भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत शुभ कदम। आपने भारतीय क्रिकेट के लिए आपने जो जबरदस्त योगदान दिया है, उम्मीद है ये कार्यकाल उसी का और विस्तार होगा।’
Congratulations Dada @SGanguly99 . Der hai Andher nahi.
Great signs for Indian Cricket. May this stint bevan extension of the tremendous contribution you have already had on Indian cricket.— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 15, 2019
लक्ष्मण ने लिखा- तरक्की जारी रहेगी
गांगुली को बधाई देने के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने पर सौरव गांगुली आपको बधाई। मुझे कोई शक नहीं है कि आपके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट की लगातार तरक्की जारी रहेगी। नई भूमिका में आपके लिए ढेर सारी सफलता की कामना।’
Congrats @SGanguly99 on becoming the President of @BCCI I have got no doubt that under your leadership Indian Cricket will continue to prosper.Wishing you lots of success in your new role Dada. pic.twitter.com/xU82q5JIzu
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 15, 2019
कैफ ने लिखा था- मुबारक हो दादा
गांगुली को बधाई देने के लिए किए अपने ट्वीट में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘खिलाड़ी से कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष, बहुत मुबारक हो दादा सौरव गांगुली। भारतीय क्रिकेट के लिए ये बेहतरीन संकेत है कि एक उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता बीसीसीआई के शीर्ष पर होगा। नई और बहुप्रतीक्षित चीजों की उम्मीद रहेगी।’
From player to captain to BCCI President, bahut Mubarak ho Dada @SGanguly99 . Great signs for Indian cricket to have an outstanding leader be at helm of the BCCI , expecting innovative and much-needed things
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 14, 2019
सिर्फ दस महीने ही अध्यक्ष पद पर रह पाएंगे
बीसीसीआई के विभिन्न पदों के लिए 23 अक्टूबर को चुनाव होंगे। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ सौरव गांगुली ने ही नामांकन दाखिल किया है, ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। हालांकि वे सिर्फ 10 महीने तक ही इस पद पर रह सकेंगे। दरअसल लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कोई व्यक्ति राज्य या बीसीसीआई में लगातार छह साल से अधिक समय तक नहीं रह सकता। गांगुली साल 2014 से ही बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और ऐसे में वे जुलाई 2020 तक ही इस पद पर रह सकेंगे। इसके बाद उन्हें तीन साल के कूलिंग पीरियड पर जाना होगा। यानी वे तीन साल तक राज्य या बीसीसीआई में किसी पद पर नहीं रह सकते।