- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम मिलेगी
- फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है
Dainik Bhaskar
Oct 05, 2019, 05:26 PM IST
गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A20s लॉन्च कर दिया है। ये A20 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। नए A20s स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही डॉल्बी एटम्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी और 15 वॉट का फास्ट चार्जर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी A20s की कीमत
> 3GB रैम + 32GB स्टोरेज : 11,999 रुपए
> 4GB रैम + 64GB स्टोरेज : 13,999 रुपए
इस फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे सैमसंग इंडिया ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस और लीडिंग ई-कॉमर्स पोर्टल्स से खरीद पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी A20s स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल नैनो सिम लगा सकते हैं। ये एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम दी है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जो 13 मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB तक है। वहीं, माइक्रो SD कार्ड से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 4,000mAh की बैटरी 15W वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है।