Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आज से शुरू होगी लेनेवो के10 प्लस और आसुस रोग फोन 2 की बिक्री

0
90

Dainik Bhaskar

Sep 30, 2019, 09:35 AM IST

गैजेट डेस्क. इस हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च हुए दो लेटेस्ट स्मार्टफोन लेनेवो के10 प्लस और आसुस रोग फोन 2 की पहली सेल आज (30 सितंबर) से शुरू होगी। लेनेवो ने बजट स्मार्टफोन के तौर पर के10 प्लस को लॉन्च किया। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 10,999 रुपए है। फोन में 4050 एमएएच बैटरी है, कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज कर 39 घंटे कॉलिंग और 9 घंटे तक गेमिंग की जा सकेगी। वहीं आसुस ने अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी बिक्री भी कल से शुरू होने जा रही है। रोग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जो 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। मिंग के लिए नया अल्ट्रासॉनिक एयर ट्रिगर, स्टीरियो स्पीकर्स विद डीटीएस: एक्स सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पहले से बेहतर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले पैनल मिलेगा।

ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा

  1. लेनेवो K10 प्लस की कीमत, ऑफर्स और बेसिक स्पेसिफिकेशन

    ो

    • फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिलेगा।
    • फोन ZUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें 64 जीबी का स्टोरेज मिलेता है, जिससे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • फोटोग्राफी के लिए फोन में एआई ट्रिपल कैमरा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
    डिस्प्ले साइज 6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइप IPS LCD डिस्प्ले पैनल, फुल एचडी प्लस (1080×2340  रेजोल्यूशन) वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ZUI 11
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
    रैम 4 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी
    रियर कैमरा 13MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर)+5MP(डेप्थ कैमरा)
    फ्रंट कैमरा 16MP
    कनेक्टिविटी 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी
    बैटरी 4050 एमएएच (398 घंटे स्टैंडबाय, 130 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 39 घंटे कॉलिंग, 15 घंटे वीडियो प्लेबैक, 9 घंटे गेमिंग)
    सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्राक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन 158.26×75.77×8.30 एमएम
    वजन 172 ग्राम
  2. आसुस रोग फोन 2 की कीमत, ऑफर और बेसिक स्पेसिफिकेशन

    ो

    • कंपनी ने आसुस रोग फोन 2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से शुरू होगी। इसके बॉक्स में 10W QC 4.0 चार्जर और ऐरोकेस कवर भी मिलेगा।
    • इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। इसकी बिक्री भी जल्द ही शुरू होगी। इसके बॉक्स में 30W चार्जर, रोग कूलर और ऐरो केस मिलेगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट से आईसीआईसीआई बैंड क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट की सुविधा भी मिलेगी।
    • आसुस ने कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की है। फोन के साथ ट्विनव्यू डॉक (कीमत 19,999 रुपए), मोबाइल डेस्कटॉप स्टेशन (कीमत 12,999 रुपए), रोग कुनाई गेमपेड (कीमत 9,999 रुपए) भी लॉन्च किए हैं। इसके अलावा रोग 30W चार्जर को 1,999 रुपए में अलग से भी खरीदा जा सकता है।
    डिस्प्ले साइज 6.59 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080×2340 रेजोल्यूशन) एमोलेड डिस्प्ले विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम 8जीबी/12 जीबी ऑफ LPDDR4X रैम
    स्टोरेज 128जीबी/512जीबी ऑफ UFS 3.0
    रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड-एंगल कैमरा विद 125 डिग्री व्यू)
    फ्रंट कैमरा 24MP
    बैटरी 6000mAh विद क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड
    सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

    DBApp

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}

Recommended News