- गेम खेलने के दौरान भी चार्जर 23 गुना तेजी से फोन चार्ज करेगा
- कंपनी 23 सितंबर को भारत में वनप्लस टीवी और 7T सीरीज फोन लॉन्च करेगी
Dainik Bhaskar
Sep 22, 2019, 05:41 PM IST
गैजेट डेस्क. 26 सितंबर को चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन वनप्लस 7T और वनप्लस 7T प्रो को लॉन्च करेगी। कंपनी इसी इवेंट में अपने पहली वनप्लस टीवी भी लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसके डिटेल रोल आउट करना शुरू कर दिए हैं। हाल ही में कंपनी ने ट्वीट ने जरिए इसके फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में जानकारी दी।
ट्वीट के मुताबिक वनप्लस अपने अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 7T में तेज चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल करेगी। कंपनी के मुताबिक फोन 30T चार्जर से लैस होगा।
Good news for gamers (and lovers of fast charging), the OnePlus 7T will come with Warp Charge 30T confirms our CEO @PeteLau
Learn more about what’s coming in this @techradar interview.
— OnePlus (@oneplus) September 20, 2019
इसके अलावा एक अन्य पोस्ट के कंपनी ने बताया कि 30T चार्जर 30 मिनट में 50% तक चार्ज करेगा।
A display this smooth deserves charging this fast.
— OnePlus (@oneplus) September 19, 2019
100% बैटरी चार्ज होने में लगेगा एक घंटे 23 मिनट
वनप्लस के सीईओ पेटे लाउ के मुताबिक 30T चार्जर, 23 गुना तेजी से स्मार्टफोन को चार्ज करेगा वो भी तब जब उसे इस्तेमाल किया जा रहा हो। उन्होंने आगे कहा कि रिचार्ज टेस्ट के दौरान चार्जर ने सिर्फ एक घंटे 23 मिनट में वनप्लस 7T की बैटरी को 0 से 100% चार्ज कर दिया था। यूजर फोन पर गेम खेल रहा हो तो भी यह चार्जर डिवाइस को गर्म किए बिना चार्ज करेगा।