Dainik Bhaskar
Sep 22, 2019, 09:47 AM IST
कपूरथला . जोमेटो ऑनलाइन से वेज खाना ऑर्डर करने के बाद कंपनी की ओर से नॉन वेज भेज दिया गया। इसे खाने के बाद दो लोगों को उल्टियां आने से तबीयत खराब हो गई। उनके साथियों ने दोनों को देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उनको घर भेज दिया। दोनों लोगों ने इस संबंधी सिविल सर्जन को लिखित शिकायत दी है। आॅर्डर करने वालों का कहना है कि उन्होंने जोमेटो कंपनी से खाना ऑर्डर किया था। वे आगे लोकल शहर के किसी भी रेस्टोरेंट को भेज देती है। उन्होंने कहा कि उनके ऑर्डर के आगे ग्रीन सिब्बल दिखाया गया था जो कि वेज खाने को दर्शाता है।
जोमेटो ने जो ऑर्डर दिया हमने ग्राहक भेज दिया : माल रोड पर स्थित पिज्जा स्टोर के मालिक ने बताया कि उनको जोमेटो कंपनी की ओर से ऑनलाइन ऑर्डर भेजा गया था। जोमेटो द्वारा जो ऑर्डर उनको दिया गया वह उन्होंने आगे ग्राहक को भेज दिया। इसमें कंपनी की गलती है। बीते दिन चार दोस्तों की ओर से जोमेटो ऑनलाइन कंपनी के जरिए वेज खाने का ऑर्डर दिया था जोकि कंपनी द्वारा माल रोड पर स्थित एक पिज्जा स्टोर को भेज दिया गया। वेज खाने में स्टफ्ड गारलिक ब्रैड, पनीर बर्गर व स्पाइसी कबाब प्लेटर का ऑर्डर किया गया था। जिनकी कीमत 562 रुपए बनती थी कार्ड के जरिए अदा की गई थी।
जैसे ही जोमेटो की ओर से उनका ऑर्डर डिलीवर किया गया तो उन्होंने स्पाइसी कबाब प्लेटर वाला डिब्बा खोला और उसको खाने के बाद उसका स्वाद अजीब सा लगा। खाने के बाद सचिन व आशीष जोकि शाकाहारी थे उनकी तबीयत खराब हो गई और उनको उल्टियां आनी शुरू हो गई। वेज खाने को जब चेक किया गया तो वह नॉन वेज निकला।
कंपनी ने सुधारी गलती
ऑनलाइन ऑर्डर लेने वाली कंपनी को जब ऑर्डर दिया गया था तो स्पाइसी कबाब प्लेटर के आगे ग्रीन (हरा) सिब्बल दिया हुआ था। वेज की जगह नॉन वेज ऑर्डर भेजने की बात जब कंपनी तक पहुंची तो उन्होंने बाद में स्पाइसी कबाब प्लेटर के आगे रेड कलर यानि की लाल रंग का सिब्बल लगा दिया।