- Hindi News
- Bollywood
- Mahesh Bhatt Birthday: Daughter Alia Bhatt Says She Had Not Spent More Time With Daddy In Her Childhood
Dainik Bhaskar
Sep 20, 2019, 08:52 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट 71 साल के हो गए हैं। 20 सितंबर 1948 को जन्मे भट्ट के बर्थडे पर उनकी छोटी बेटी आलिया ने बताया कि बचपन में उन्हें उनके पापा का बहुत ही कम वक्त मिल पाता था। लेकिन वे यह समझ गई हैं कि पापा कहां व्यस्त रहते थे।
एक-दूसरे के साथ एक अलग तरह की फ्रेंडशिप
-
आलिया भट्ट कहती हैं, “मेरा ज्यादातर बचपन मां के साथ बीता है। क्योंकि पापा ज्यादातर उनके काम में व्यस्त रहा करते थे। ऐसे में हमें उनके साथ समय बिताने का मौका कम ही मिला है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि वे हमारे लिए कभी मौजूद नहीं रहे। जब जरूरत होती थी, तब वे हमारे लिए हाजिर रहते थे। उन्होंने हमेशा हम सबको आजादी दी है।”
-
“वे मेरे लिए हमेशा पजेसिव रहे हैं, पर कभी भी कोई बात करने के लिए उन्होंने हमें रोका नहीं है। इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद आज मुझे समझ आता है कि क्यों पापा को तब हमारे लिए वक्त नहीं मिल पाता था। मुझे कभी लगा नहीं था कि हमारा रिश्ता इतना बदल जाएगा। अब इस मुकाम पर हम एक-दूसरे के साथ एक अलग तरह की फ्रेंडशिप शेयर करते हैं।”
-
पहली बार पिता भट्ट के डायरेक्शन में काम (फिल्म ‘सड़क’ के सीक्वल में) कर रहीं आलिया कहती हैं, “शुरू में मैं बहुत नर्वस थी ,लेकिन इस उम्र में उनका यह जज्बा देखकर हम सब उत्साहित हो गए। मैंने अक्सर अपने पैरेंट्स की तरह बनने की कोशिश की है और मुझे लगता है कि मैं अपनी मां जैसी बन गई हूं। पापा के बहुत सारे गुण पूजा (भट्ट) में हैं। मैं उनसे कभी-कभी काम के बारे में बात करती हूं, पर मुझे उनसे ज्यादातर एक अनुभवी व्यक्ति की तरह ही सलाह लेना पसंद है, निर्माता और निर्देशक के नजरिए से नहीं। उनके जो कुछ गुण मैंने अपनाए, वे हैं- समय पर काम करना और छोटी छोटी बातों की तरफ ध्यान देने की कला।”
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}