Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

6000mAh बैटरी के साथ 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, अपने सेगमेंट में सस्ता है गैलेक्सी A30s

0
83

Dainik Bhaskar

Sep 19, 2019, 07:11 PM IST

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया मिडरेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A50s लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की ‘A’ सीरीज भारतीय ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रही है। इसे गैलेक्सी A50 का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। ये अपने लुक, फीचर्स और कीमत के मामले में क्या भारतीय ग्राहकों को लुभा पाएगा। टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

Samsung Galaxy A30s

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

Samsung Galaxy A30s

बॉक्स के सामने फोन के मॉडल नंबर यानी M30s का जिक्र किया गया है। वहीं, साइज में भी मॉडल की ब्रांडिंग है। बॉक्स के पीछे फोन के मेन हाइलाइट दी है। बॉक्स के अंदर एक सेक्शन यानी सब-बॉक्स दिया है, जिसके अंदर फोन कवर, यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड, सिम इजेक्टर टूल दिया है। इसमें 15वॉट आउटपुट वाला फास्ट चार्जर, USB टाइप C पोर्ट केबल, 3.5mm बेसिक ईयरफोन और हैंडसेट है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

Samsung Galaxy A30s

फोन के राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। इसके ऊपर वॉल्युम अप/डाउन बटन है। लेफ्ट साइड में हाईब्रिड ट्रिपल स्लॉट सिम ट्रे दी है। ऊपर की तरफ सेकेंडरी माइक्रोफोन और नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप C पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दी है।

बैक साइड में पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं टॉप लेफ्ट की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा और उसके पास LED फ्लैश दिया है। इसके पास में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। वहीं, बैक सेंटर में कंपनी की ब्रांडिंग है।

3. फोन का डिस्प्ले

Samsung Galaxy A30s

फोन में 6.4-इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले टचस्क्रीन दी है। बॉडी में स्क्रीन रेशियो 91% है। यानी फोन में बेजल का हिस्सा बहुत कम मिलेगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 411 ppi है। ये 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

Samsung Galaxy A30s

फोन में एक्सीनोस 9611 (10nm) चिपसेट और ऑक्टा-कोर (4×2.3 GHz कोरटेक्स-A73 और 4×1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। गेमिंग के लिए इसमें गेम बूस्टर दिया है। यानी हाई ग्राफिक्स गेम के दौरान यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

3GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (1TB माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट)
6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (1TB माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट)

5. कैमरे में कितना दम?

Samsung Galaxy A30s

इस फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। सैमसंग ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया है, जो 48MP वाइड लेंस (f/2.0), 8MP अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.2) और 5MP डेप्थ सेंसर (f/2.2) के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इसी तरह का कैमरा सेटअप M50s में दिया है। इसमें सुपर स्टेडी वीडियो मोड दिया है, इससे वीडियो हिलता हुआ कम नजर आता है। वहीं, पावरफुल नाइट मोड है, जिससे डार्क अंधेरे में भी काफी बेहतर फोटो आते हैं। इसमें डॉक्युमेंट स्कैनर, अल्ट्रा वाइड मोड (123 डिग्री) के साथ कई ऑप्टमाइज मोड दिए हैं। ये 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही, सुपर स्लो-मोशन वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं।

सेल्फी के लिए इसमें 16MP वाइड लेंस (f/2.0) दिया है। जो HDR फीचर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा से फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

Samsung Galaxy A30s

बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इस फोन की बैटरी और चार्जर हैं। इसमें 6000mAh की बैटरी और 15W के USB टाइप C फास्ट चार्जर दिया है। ये सैमसंग के किसी भी फोन की सबसे पावरफुल बैटरी भी है। फोन की बैटरी दिनभर की एक्टिविटी के लिए काफी है। 

ओएस : फोन में एंड्रॉयड का सेकंड लेटेस्ट 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इस फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 10 भी मिलेगा।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

Samsung Galaxy A30s

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, FM रेडियो, Type-C पोर्ट और USB ऑन-द-गो जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm जैक दिया है।

सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। साथ ही, इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है

8. कीमत और हमारी राय

Samsung Galaxy A30s

इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यानी फीचर्स और कीमत को देखते हुए ये अपने सेगमेंट के दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर नजर आ रहा है। फोन में रियर कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले बेहतर मिलता है। इसमें नए कैमरा फीचर्स दिए हैं। यानी कीमत और फीचर्स को देखते हुए ये बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।