जीरकपुर में खाली प्लॉटों में उगी झाड़ियों की वजह से हरेक एरिया में कोबरा जैसे जहरीले सांप लोगों के घरों में घुस रहे हैं। ढकोली की एमएस एन्क्लेव कॉलोनी के मकान नंबर 1ए में रहने वाली गीता टंडन के घर कोबरा सांप घुस गया। गीता ने कहा कि अब तक कई सांप घरों में घुस गए हैं।
इनके डर से घर बेचकर दूसरे शहर में शिफ्ट होने की सोच रही हूं। न तो नगर परिषद जीरकपुर और न ही प्लॉट मालिकों को किसी की जान की परवाह है। हर पल डर रहता है कि बेडरूम से लेकर किचन व बाथरूम में कहीं भी सांप नजर आ जाता है। अगर किसी दिन डस लिया तो जान भी जा सकती है। इसलिए हमारे पास एक ही रास्ता है कि यहां से मकान बेचें और कहीं दूसरी जगह चले जाएं। जीरकपुर नगर परिषद की ड्यूटी बनती है कि वह खाली प्लॉट मालिकों पर कार्रवाई करे ताकि वे अपने प्लॉटों को साफ रखें। लेकिन यहां ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
एमएस एन्क्लेव के मकान नंबर-1 ए में घुसा कोबरा
झाड़ियां काटने की सख्त जरूरत…नगर परिषद जीरकपुर को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यहां खाली प्लॉटों के मालिकों पर पुलिस केस दर्ज करवाना चाहिए। जिनके प्लॉटों की सफाई नहीं होती उन पर केस दर्ज करने के बाद उन्हीं से प्लॉटों की सफाई करवानी चाहिए।
आने वाली एमसी हाउस मीटिंग में ऐसे खाली प्लॉटों के मालिकों पर कार्रवाई को लेकर एजेंडा पास किया जाएगा। उसमें पुलिस कार्रवाई करने के संबंध में भी चर्चा होगी।
-राजिंदर सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, जीरकपुर एमसी