बजाज आलियांज लाइफ गोल्स प्रिपेयर्डनैस सर्वे का खुलासा –
चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। भारत की प्रमुख निजी जीवन बीमाकर्ता कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ ने देश में अपनी तरह के पहले लाइफ गोल्स प्रिपेयर्डनैस सर्वे का आज चंडीगढुमें खुलासा किया। सर्वेक्षण में भारतीय मिलेनियल्स के नए युग के लक्ष्यों को दिखाया गया है,सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के चीफ एजेंसी ऑफिसर समीर जोशी ने में कहा कि एक गहन सर्वेक्षण करने के पीछे का उद्देश्य एक ऐसी स्पष्ट समझ हासिल करना था जिससे पता चले कि नए दौर का भारत अपने जीवन के लक्ष्यों के रूप में क्या सोच रहा है, और वे उन्हें कैसे प्राप्त करने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि नए दौर के युवा गैर परंपरागत लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हंै और हमारे लिए दिलचस्प है कि हम समझ गए हैं कि वे अन्य दूसरे लक्ष्यों के साथ-साथ जल्दी सेवानिवृत्ति लक्ष्यों को प्राप्त करने के इच्छुक हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे मजबूत निवेश दर्शन द्वारा समर्थित हमारे वैल्यू पैक्ड उत्पादों के साथ हम ऐसे लोगों के लिए एक मजबूत भागीदार बनेंगे और उनके जीवन लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक साबित होंगे, जो अपने शुरुआती रिटायरमेंट लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं।सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीयों ने अपने जीवनकाल में औसतन पाँच जीवन लक्ष्यों का हवाला दिया। उत्तर भारत (दिल्ली, लुधियाना और बरेली जैसे तीन शहरों को मिलाकर) एक समान प्रवृत्ति को दर्शाता है। दिलचस्प बात यह है कि सर्वेक्षण में यह भी जानकारी मिली कि मिलेनियल्स पीढी न सिर्फ सुरक्षित रहना चाहते हैं, बल्कि वे ऐसे लक्ष्य हासिल करने के इच्छुक भी हैं, जो अपरंपरागत हैं। गैर परंपरागत जीवन लक्ष्यों का उभरना एक उद्यमी बनना भारतीयों के बीच एक बढ़ता हुआ जीवन लक्ष्य है, जहाँ प्रत्येक 10 में से 1 भारतीय कुछ नया शुरू करना चाहता था या एक समानांतर करियर बनाने का इच्छुक है।सेवानिवृत्ति से संबंधित जीवन लक्ष्य प्राथमिकता पर हैं, खासकर भारतीय मिलेनियल पीढी के बीच 5 में से 2 भारतीयों के सेवानिवृत्ति संबंधी जीवन लक्ष्य निर्धारित हैंभारतीयों का स्वास्थ्य या फिटनेस संबंधित जीवन लक्ष्य है भारतीयों के शीर्ष 10 जीवन लक्ष्यों में शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना ,भारतीय विदेश यात्रा या नए खूबसूरत स्थानों की यात्रा करना चाहता है।अपने जीवन में हासिल करना चाहते थे, लेकिन 38 प्रतिशत हैमेट्रो में रहने वाले लोग अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने को लेकर अधिक अनिश्चित हैं।62 फीसदी उत्तरदाताओं ने महसूस किया कि उन्होंने एक बेहतर और आरामदाय सेवानिवृत्त जीवन के लिए वित्तीय नियोजन नहीं किया है। 60 प्रतिशत जीवन लक्ष्यों को हासिल के लिए जीवन बीमा भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प है। सेवानिवृत्ति से संबंधित लक्ष्यों के लिए जीवन बीमा की प्राथमिकता 80 प्रतिशत पर दिखाई दे रही थी।अर्ली रिटायरमेंट के लक्ष्य को हासिल करना समूचे अभियान का प्रमुख संदेश है। बजाज आलियांज लाइफ के रिटायरमेंट उत्पादों के मुख्य लाभ: कर-मुक्त सेवानिवृत्त जीवन आय – बजाज आलियांज लॉन्गलाइफ गोल उत्पाद आपको सेवानिवृित्त के बाद आमदनी प्रदान करता है जो 55 वर्ष की आयु से शुरू हो सकती है या जैसे ही आप पॉलिसी के 10 साल पूरे करते हैं, जो अवधि भी बाद में पूरी हो। यह रिटायर्ड लाइफ इनकम टैक्स फ्री है।गांरटीड मासिक आय – बजाज आलियांज लाइफ इनकम एश्योर प्रोडक्ट आपके भविष्य के खर्चे पूरे करने के लिए 144 महीनों तक गांरटीड मासिक आय प्रदान करता है।गारंटी बढती हुई आमदनी – बजाज आलियांज लाइफ गारंटीड इनकम गोल प्रोडक्ट एकमुश्त राशि के रूप में या बढ़ती किस्तों में गारंटीलाभ प्रदान करता है। इसमें पॉलिसी अवधि से परे जीवन कवर को जारी रखने का विकल्प भी है।
Home
Citizen Awareness Group नए दौर के युवा गैर परंपरागत लक्ष्यों को प्राप्त कर जल्दी सेवानिवृत्ति...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020