चौगावां में एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तारी के लिए गए सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह के साथ मारपीट के मामले में अदालत ने 6 आरोपियों का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस ने रविवार को अजनाला कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश करके 5 दिन का रिमांड मांगा था। रविवार को मुख्य आरोपी अमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले शनिवार को आरोपी गुरजिंदर सिंह निवासी भुल्लर, शुभ निवासी टपियाला, दिलबाग सिंह, सरमेल सिंह, शमशेर सिंह निवासी चौगावां को गिरफ्तार किया गया था। मारपीट के मामले में सामने आए वीडियो में पुलिस पर आरोप लगाते हुए ‘चंगे भले बंदे नू गैंगस्टर तुस्सी बनादे ओ’ कहने वाले आरोपी अमनदीप सिंह की गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ फोटो भी सामने आई है। एसएसपी के मुताबिक आरोपी अमनदीप सिंह के जग्गू के साथ संबंधों को वेरिफाई किया जा रहा है।
वर्दी पर गुंडागर्दी
आरोपियों को कोर्ट लाते वक्त चालान लाना भूले, 28 मिनट बाद एएसआई लाया
गैंगस्टर जग्गू के साथ आरोपी अमन की सेल्फी।
मामले के आरोपियों को लेकर पुलिस रविवार शाम 4.56 बजे अजनाला कोर्ट में पहुंच गई थी। वहीं उस वक्त पुलिस चालान साथ लेकर नहीं आई थी। इसके 28 मिनट बाद एएसआई गुरदीप सिंह चालान लेकर कोर्ट पहुंचे।
डीजीपी ने इस मामले को मिसाल बनाने का दाव किया था…ताकि कोई वर्दी पर हाथ न डाले
एसएसपी देहाती विक्रमजीत सिंह दुग्गल के मुताबिक आरोपी अमनदीप सिंह को लोपोके पुलिस ने रविवार को नाकेबंदी करके गिरफ्तार किया है। मामले में बाकी आरोपियों को भी जल्द काबू किया जाएगा। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने मामले को मिलाल बनाने के दावे किए था, ताकि कानून के मुताबिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों की वर्दी पर हाथ डालने का कोई ख्याल भी मन में न लाए। अजनाला थाने में दर्ज केस केस के मुताबकि 10 सितंबर को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22, 29 के तहत दर्ज एफआईआर नंबर 64 के मामले तरनतारन की पुलिस ने 152 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इसमें पकड़े गए हरविंदर सिंह उर्फ रिंका और संदीप सिंह उर्फ सन्नी के खिलाफ मामला दर्ज है। सन्नी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि यह खेप थानेदार के बेटे जुगराज सिंह भोला और अमनदीप सिंह उर्फ अमन से प्राप्त की थी। पुलिस पार्टी इसी मामले में अमनदीप के घर पहुंची थी। वहीं पिटते हुए एसआई की मदद न करने पर चार पुलिस मुलाजिमों को डिसमिस किए जाने के साथ ही एसएचओ झिरमिल सिंह को लाइन हाजिर किया जा चुका है।
अदालत में पेशी के लिए लाए गए आरोपी।
रिश्तेदारों ने पुलिस-आरोपियों को पिलाई कोल्ड ड्रिंक अदालत में पेश करने लाए गए आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दी गई। इसमें आरोपियों के रिश्तेदारों ने पुलिस और आरोपियों को एक कमरे में बैठाकर कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें पिलाई। मीडिया जब उनकी फोटो खींचने लगा तो दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया।
चालान लाता एएसआई