आईआईटी व अन्य केंद्रित वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में पूर्वस्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश हेतू राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 2020 में दो बार होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा के पैट्रन में बड़ा बदलाव कर डाला है। इस बार 90 से घटाकर सवालों की संख्या 75 कर दी गई है। यानि 25 प्रश्न कम कर दिए गए हैं। अब चारों सब्जेक्ट से 20 मल्टीपल व 5 न्यूमेरिकल वेल्यू के प्रश्न होंगे। जहां मल्टीपल प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग होगी वहीं, न्यूमेरिकल प्रश्नों पर गलत उत्तर पर नंबर नहीं कटेंगे। परीक्षा के लिए 3 सितंबर से चल रही फॉर्म भरने की प्रक्रिया में आखिरी डेट 30 सितंबर है। ज्यादातर स्टूडेंट्स फॉर्म भर तैयार में लग गए है।
विद्या मंदिर क्लासिस के असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि जेईई मेन्स के लिए हजारों विद्यार्थी तैयारी कर रहे हैं। जिन्हें अब परीक्षा के पैटर्न मुताबिक तैयारी करनी होगी, क्योंकि बदले पैट्रन मुताबिक परीक्षा में न सिर्फ सवालों की संख्या कम होगी, बल्कि सवाल पूछने के तरीके में भी बदलाव होगा।
अब ऐसा होगा पैट्रन
परीक्षा में 20 सवाल मल्टीपल चॉइस के होंगे।
पहले ये था परीक्षा का पैट्रन
इस प्रकार होगी परीक्षा
प्रथम संयुक्त प्रवेश परीक्षा के 3 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। प्रवेश संयुक्त परीक्षा प्रथम 6 जनवरी से 11 जनवरी के मध्य होगी। द्वितीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 3 से 9 जुलाई के बीच होगी।