भास्कर संवाददाता|टांडा उड़मुड
टांडा पुलिस ने गांव रानी पिंड के रतन सिंह के बयानों के आधार पर गांव के ही मंदीप सिंह, सुरजीत सिंह, दलवीर सिंह, चान्नण सिंह, ताजवीर सिंह, मंदीप सिंह व उसके साले निवासी भटनूरा और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पुलिस को रतन सिंह ने बताया कि 2 सितंबर को वह गाय बेचकर गांव आ रहा था कि चर्च के पास खड़े मंदीप और ताजवीर सिंह ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दिया। वह उनसे बिना कुछ बोले घर चला गया। अगले दिन 3 सितंबर को रात के करीब 8 बजे वह गांव में ही दोस्त जसविंदर सिंह के घर बैठा था कि अचानक मोटरसाइकिल पर मंदीप व पीछे सुरजीत और दलवीर पिस्तौल और तेजधार हथियारों के साथ अाए अौर जसविंदर पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचने पर गांव के लोग आए तो हमलावर चले गए। 4 सितंबर को करीब 4.30 बजे जब वह जसविंदर सिंह, सरपंच खुशदीप सिंह व पूर्व सरपंच बलवंत सिंह समेत थाना टांडा में तीनों हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर लौट रहे थे तो इब्राहिमपुर से थोड़ा आगे जीप में ताक लगाकर बैठे मंदीप, सुरजीत, दलवीर, ताजवीर, मंदीप व उसका साला और 3-4 अज्ञात लोगों ने उनको घेर लिया।
र| ने बताया कि अारोपियों ने उसके कार से बाहर निकाल लिया और तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर जख्मी हो गया। हमलावरों ने जसविंदर को भी कार से निकाला लेकिन वह खेतों की तरफ भाग गया। मारपीट दौरान मंदीप ने उसकी जेब से 7 हजार रुपए अौर मोबाइल निकाल लिया। सरपंच खुशदीप सिंह और बलवंत सिंह के शोर मचाने पर उक्त सभी जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। रतन सिंह को जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल टांडा में दाखिल करवाया गया।
टांडा पुलिस ने रतन सिंह के बयानों के आधार पर उक्त सभी आरोपियों खिलाफ धारा 323, 341, 452, 307, 379, 506, 148, 149, आर्म्स एक्ट 30 अधीन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ दी है।