Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

द. अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज, पिछले 10 टेस्ट में 6 ओपनर्स के सिर्फ 2 शतक

0
91

  • भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 से 23 अक्टूबर के बीच तीन टेस्ट खेलेगी
  • वेस्टइंडीज दौरे पर ओपनर लोकेश राहुल ने चार पारियों में 101 और मयंक अग्रवाल ने 80 रन बनाए थे
  • चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने राहुल की जगह रोहित शर्मा को बतौर ओपनर शामिल करने के संकेत दिए थे

Dainik Bhaskar

Sep 12, 2019, 07:57 AM IST

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम का चयन गुरुवार को मुंबई में होगा। टीम इंडिया को 2 से 23 अक्टूबर के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर ओपनिंग करने वाले लोकेश राहुल का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी जगह वनडे के नियमित ओपनर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। रोहित ने अपना पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में खेला था। तब उन्होंने पहली पारी में नाबाद 63 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए थे।

भारतीय टीम पिछले 10 टेस्ट में 6 ओपनर्स को आजमा चुकी है, लेकिन कोई भी अपना स्थान पक्का नहीं कर सका। इनमें राहुल ने सबसे ज्यादा 9 टेस्ट खेले, लेकिन वे सिर्फ एक ही शतक लगा सके। 6 ओपनर्स ने इस दौरान कुल मिलाकर 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। इनमें से तीन अर्धशतक तो 4 टेस्ट खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने ही बनाए। एक शतक और एक अर्धशतक पृथ्वी शॉ के बल्ले से आए थे।

पिछले 10 टेस्ट में ओपनर्स का प्रदर्शन

बल्लेबाज टेस्ट रन औसत शतक अर्धशतक
लोकेश राहुल 9 400 26.66 1 0
मयंक अग्रवाल 4 275 39.28 0 3
पृथ्वी शॉ 2 237 118.50 1 1
मुरली विजय 2 49 12.25 0 0
शिखर धवन 2 44 11.00 0 0
हनुमा विहारी 1 21 10.50 0 0

विंडीज दौरे पर ओपनर्स ने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया
राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में 44, 38, 13 और 6 का स्कोर बनाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल ओवल में 149 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वे 7 टेस्ट में एक भी 50+ का स्कोर नहीं बना सके। दूसरी ओर मयंक अग्रवाल ने इसी सीरीज की चार पारियों में 5, 16, 55 और 4 का स्कोर किया।

रोहित शर्मा

रोहित विंडीज के खिलाफ अंतिम एकादश में नहीं चुने गए थे
रोहित को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ ले जाया गया था, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह छठे नंबर पर हनुमा विहारी को टीम में रखा गया। विहारी ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 पारियों में 90.33 की औसत से 271 रन बनाए। विहारी ने 4 पारियों में ही 96.33 की औसत से 289 रन बनाए थे। दोनों के बेहतरीन खेल के कारण रोहित को मध्यक्रम में जगह नहीं मिल सकी थी।

ईश्वरन, प्रियांक पांचाल और शुभमन भी रेस में
बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 52 प्रथम श्रेणी मैच में 49.59 की औसत से 4067 रन बनाए। इस दौरान 13 शतक भी लगाए। ईश्वरन ने इंडिया रेड के लिए खेलते हुए इंडिया ग्रीन के खिलाफ पिछले मैच में 153 रन बनाए थे। दूसरी ओर, प्रियंक पांचाल ने 87 प्रथम श्रेणी मैच में 47.22 की औसत से 6186 रन बनाए। इस दौरान 21 शतक लगाया। प्रियंक ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए श्रीलंका ए के खिलाफ इसी साल मई में 160 रन की पारी खेली थी। वहीं, शुभमन गिल ने 13 प्रथम श्रेणी मैच में 74.88 की औसत से 1348 रन बनाए। उनके नाम 4 शतक हैं। उन्होंने अगस्त में विंडीज ए के खिलाफ 204 रन की पारी खेली थी।

हार्दिक

हार्दिक की वापसी संभव, भुवनेश्वर बाहर रह सकते हैं
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले एक साल से टेस्ट टीम से बाहर हैं। इस दौरान वे पहले चोट के कारण और उसके बाद कॉफी विद करण में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण टीम से बाहर रहे। उन्हें विंडीज के खिलाफ टीम में नहीं रखा गया था। वे टीम में वापसी कर सकते हैं। दूसरी ओर, पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार फिट होने के बावजूद टीम से बाहर रह सकते हैं। इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रहते हुए उनकी जगह मुश्किल है।

संभावित भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेड्यूल

तारीख टेस्ट जगह
2 से 6 अक्टूबर पहला विशाखापट्टनम
10 से 14 अक्टूबर दूसरा रांची
19 से 23 अक्टूबर तीसरा पुणे

DBApp