Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

संगरूर में हड़ताल से 400 रजिस्ट्री और 500 अदालती केसों पर सुनवाई नहीं, लोग परेशान

0
72

गुरदासपुर के डीसी से बदसलूकी किए जाने से खफा दी पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक (डीसी) ऑफिस इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों में रोष बढ़ने लगा है। ऐसे में सोमवार को यूनियन के 250 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिस कारण डीसी ऑफिस समेत जिले के सभी उप मजिस्ट्रेट दफ्तरों, तहसीलों और उपतहसीलों में पब्लिक डीलिंग के काम ठप पड़े रहे। सोमवार को दूर दराज से पहुंचे लोगों को निराश ही लौटना पड़ा है। यूनियन का दावा है कि हड़ताल के कारण कर्मचारियों की हड़ताल के कारण साढ़े 400 से अधिक रजिस्ट्री, 500 से अधिक अदालती केस, असला लाईसेंस, शादी, जाति, रेजिडेंस व आमदन के सर्टीफिकेट, निशानदेही, इंतकाल व कैदियों की छुट्टियां संबंधी फाइलों पर काम नहीं हो सका है। सोमवार को यूनियन के सदस्य आम दिनों की तरफ दफ्तरों में तो पहुंचे परंतु किसी ने फाइलों और कलम को हाथ तक नहीं लगाया। सभी कर्मचारियों ने अपने दफ्तरों से निकलकर जिला प्रबंधकीय परिसर की पहली मंजिल पर धरना देकर नारेबाजी की। दी पंजाब स्टेट डिस्ट्रिक (डीसी) ऑफिस इंप्लाइज यूनियन के जिला प्रधान यूनियन के जिला प्रधान संजीव कुमार, अवतार सिंह, सतगुुर सिंह व अश्वनी कुमार ने कहा कि विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने गुरदासपुर के डीसी से बदसलूकी की है। बैंस की ओर से सोशल मीडिया पर बने रहने के लिए लड़ीवार गैर कानूनी गतिविधियां व कर्मचारियों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। बैंस माफी मांगने की बजाय सोशल मीडिया पर खुद को सही बता रहे हैं। बैंस पर किए गए पर्चे को वह बदलाखोरी की नीति बता रहे हैं। इसके अतिरिक्त जीरा के एसडीएम, स्टाफ व गनमैन को गांव गट्टाबादशाह में कुछ शरारती लोगों ने बंधी बनाकर उनकी गाड़ी को दरिया में फेंकने की कोशिश की है। यदि डीसी और एसडीएम समेत बड़े अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम कर्मचारी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौंसले बढ़ते जा रहे हैं।

कर्मचारियों ने की बैंस की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग

इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों मांग की गई कि पंजाब सरकार व प्रशासन इस मामले पर तुरंत एक्शन लें। सिमरजीत सिंह बैंस की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर उसे चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए। एसडीएम को बंधी बनाने वाले आरोपियों का पता लगाकर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। यदि मांगों को पूरा न किया गया तो यूनियन तीखे संघर्ष को मजबूर होगी।

जमानत नहीं हुई | गांव बडरूखां निवासी परमजीत सिंह अपाहिज हैं। सोमवार को एक व्यक्ति को साथ लेकर डीसी दफ्तर में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की जमानत के लिए पहुंचे थे परंतु कर्मचारियों ने उनकी फाइल नहीं पकड़ी है, जिस कारण जमानत नहीं करवा सके हैं।

बरनाला में डीसी दफ्तर कर्मचारी रहे हड़ताल पर | बरनाला में डीसी दफ्तर कर्मचारी संगठन ने प्रदेश स्तरीय हड़ताल की कॉल के चलते पूरा दिन कामकाज ठप रखा। कर्मचारी नेता हरप्रीत सिंह विर्क ने बताया कि हड़ताल में कुल 140 कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने पूरा दिन कामकाज नहीं किया व रोष प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आज समूह पटवारी, तहसीलदार भी हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक पब्लिक ऑफिसर से इस तरह का व्यवहार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

नहीं मिला भारमुक्त सर्टिफिकेट | शिवम कालोनी निवासी गुरसेवक सिंह ने बताया कि मकान बेच रहे हैं, जिसके लिए उसे भारमुक्त सर्टिफिकेट की जरूरत थी परंतु सोमवार हड़ताल के कारण भारमुक्त सर्टिफिकेट नहीं बनवा सके हैं।

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए नहीं हुआ अप्लाई | गांव मंगवाल निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि मैरिज सर्टिफिकेट के लिए डीसी दफ्तर पहुंचे थे परंतु हड़ताल के कारण सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई नहीं कर सके हैं। सरकार और कर्मचारियों के बीच समस्या का भुगतान आम लोग कर रहे हैं।