शहर के समाजसेवी मथुरा दास हितैषी की प्रथम पुण्यतिथि पर मथुरादास लाजवंती सुभाष हितैषी फाउंडेशन का गठन किया गया है। फाउंडेशन की ओर से समाज सेवा के कार्यों में एक नए युग का सूत्रापात करेगा। फाउंडेशन की संरक्षक राजरानी हितैषी ने बताया कि फाउंडेशन के कुशल व सफलतापूर्वक संचालन के लिए भारत हितैषी को चेयरमैन, कुलभूषण हितैषी को वाइस चेयरमैन एवं समाज सेवक प्रवीन चावला को कार्यक्रम प्रभारी मनोनित किया गया है। चरणजीत आहूजा को फाउंडेशन का महामंत्री, नरेश गिलहोत्रा को संयोजक, राजिन्द्र मिड्ढा को सह संयोजक, वंदना सुखीजा को सचिव, प्रो. बीके गुप्ता को मुख्य सलाहाकार, सुभाष शर्मा को संगठन सचिव एवं सुमन हितैषी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्थापक चेयरमैन भारत हितैषी ने संस्था के उद्देश्यों के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने बुजुर्गों से जो संस्कार मिले हैं उन्हीं के अनुरूप समस्त हितैषी परिवार ने समाजसेवी कार्यों में निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया है।
एजुकेशन में भी फाउंडेशन स्टूडेंट्स का साथ: हितैषी ने बताया कि यह संस्था शिक्षा विशेषकर मेधावी छात्राओं के लिए एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों की बेहतरी के लिए अपना सक्रिय योगदान देंगी। हितैषी ने बताया कि अबोहर में तहसील स्तर पर दसवीं, बारहवीं, बी.ए.फाईनल एवं बी.एड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मेघावी छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां व बूट व पाठ्य सामग्री आदि वितरित करना संस्था का प्रथम प्रयास रहेगा। इसके साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण, वाद-विवाद, काव्य, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं में छुपी प्रतिभा को उजागर करना भी संस्था की अहम गतिविधियों में शामिल होगा। इसके अलावा दिव्यांगों को ट्राईसाइकिलें प्रदान करना एवं सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कम्बल आदि वितरित करने का प्रयास भी जारी रहेगा।