Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आईफोन में मिलेगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लेकिन 2021 तक करना होगा इंतजार

0
80

  • अभी आईपैड एयर और मैकबुक प्रो में अलग बटन के जरिए टचआईडी की सुविधा दी जा रही है
  • 2017 में आईफोन से टच आईडी को रिप्लेस कर फेस आईडी का फीचर दिया गया था

Dainik Bhaskar

Sep 06, 2019, 07:20 PM IST

गैजेट डेस्क. सेफ्टी और सिक्योरिटी में आईफोन को और बेहतर बनाने के लिए दिग्गज टेक कंपनी एपल अब  आईफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर लाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एपल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर बनाने पर काम कर रही है लेकिन यह अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले आईफोन में नहीं बल्कि इसे आने में 2020-21 तक का समय लग सकता है।

फास्ट काम करता था टच-आईडी

सैमसंग, हुवावे जैसे अन्य एंड्ऱॉयड स्मार्टफोन में देखा जा सकता है कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी बढ़िया तरीके से काम करता है। फोन अनलॉक करते समय स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट आइकन दिखता है, यह फिंगरप्रिंट रीडर की तरह काम करता है जो आइकन पर उंगली रखते ही स्क्रीन अनलॉक कर देता है।

एपल ने 2017 में बंद किया था टच-आईडी देना

2017 में एपल ने आईफोन एक्स में टच-आईडी के रिप्लेसमेंट के तौर फोन में फेस-आईडी का फीचर इंट्रोड्यूस किया था। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने यूजर को फिंगरप्रिंट आईडी देकर यूजर को मल्टीपल सिक्योरिटी ऑप्शन देना चाहती है।

कई डिवाइस में आज भी मिलेता है फिंगरप्रिंट रीडर

2018 के आईफोन मॉडल्स के साथ लेटेस्ट आईफोन प्रो मॉडल फेस आईडी पर काम करते हैं लेकिन अभी भी कई एपल डिवाइस मौजूद है जो टचआईडी फीचर से लैस है जैसे आईपैड एयर और मैकबुक प्रो। इनमें फिंगरप्रिंट रीडर के लिए एक अलग बटन दिया गया है।

सस्ते आईफोन SE ला सकती है कंपनी

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी पुष्टि कि की कंपनी सस्ते आईफोन एसई भी बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इसमे 4.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो आईफोन 6, आईफोन 6एस, आईफोन 7 और आईफोन 8 में देखनो को मिलती है।