Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

49 साल पुराने फुटबॉल स्टेडियम में लगाए 300 पेड़, ये साल में 35380 किलोग्राम ऑक्सीजन देंगे

0
80

  • फुटबॉल स्टेडियम में अब मैच नहीं होंगे, इन पेड़ों को देखने के लिए लोगों को टिकट भी लेना होगा
  • हरियाली को बढ़ावा देने के लिए किया फैसला, रविवार से 30 हजार लोगों के लिए स्टैंड्स खोले जा रहे हैं

Dainik Bhaskar

Sep 08, 2019, 08:08 AM IST

क्लैगनफर्ट.  ऑस्ट्रिया के 49 साल पुराने वर्दरसी स्टेडियम ने बेहद अनोखा और पर्यावरण के प्रति आगाह करने वाला कदम उठाया है। 1960 से इस मैदान पर फुटबॉल मैच होते रहे हैं, लेकिन अब यहां मैच नहीं होंगे। मैदान के बीचों-बीच करीब 300 पेड़ लगाए गए हैं। अब स्टेडियम में लोग मैच नहीं, पेड़ों की प्रदर्शनी देखने आया करेंगे। पेड़ देखने का टिकट लगेगा। ताकि यहां आने वाले लोग इनकी अहमियत समझ सकें।

प्रदर्शनी देखने रविवार से स्टैंड्स खोले जा रहे हैं। एक बार में 30 हजार लोग स्टैंड्स में आ सकते हैं। इन पेड़ों से हर साल करीब 35380 (78 हजार पाउंड) किलोग्राम ऑक्सीजन भी मिलेगी।

1970 में पींटनर के स्केच से आइडिया

stadium

1970 में मैक्स पींटनर ने एक पेंसिल स्केच बनाया था। इसी स्केच और स्केच के साथ दिए गए संदेश को थीम मानते हुए वर्दरसी स्टेडियम की पेड़ प्रदर्शनी के प्रोजेक्ट मैनेजर क्लॉस ने काम किया है।